ऑफलाइन परीक्षा के लिए तैयार रहे कॉलेज के छात्र

Technical Education Ministers advice - college students ready for offline examination
ऑफलाइन परीक्षा के लिए तैयार रहे कॉलेज के छात्र
तकनीकी शिक्षा मंत्री की सलाह ऑफलाइन परीक्षा के लिए तैयार रहे कॉलेज के छात्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा के लिए तैयारी रखें। सोमवार को सातारा में सामंत ने कहा कि राज्य में 1 फरवरी से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय शुरू हो जाएंगे। इससे विद्यार्थी प्रत्यक्ष रूप से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए आना शुरू करेंगे। ऐसी स्थिति में परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करनी होगी। इसलिए विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा के लिए तैयारी रखें। सामंत ने कहा कि कोरोना संकट के कारण मजबूरन ऑनलाइन परीक्षा का आयोजित करनी पड़ी थी। सामंत ने कहा कि सरकार ने 1 फरवरी से महाविद्यालय को शुरू करने का आदेश दिया है। लेकिन महाविद्यालय को शुरू करने के बारे में अंतिम फैसला लेने का अधिकार जिलाधिकारी को होगा। कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से चर्चा के बाद उचित फैसला ले सकेंगे। सामंत ने बताया कि कोरोना टीकाकरण पूरा करने वाले विद्यार्थियों को ही महाविद्यालयों में आने की अनुमति मिल सकेगी। टीका न लगाने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा जारी रहेगी। 


 

Created On :   1 Feb 2022 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story