प्रेम प्रसंग के चलते जहरीली दवा खाने वाले किशोर बालक की मौत

Teenage boy dies after consuming poisonous medicine due to love affair
प्रेम प्रसंग के चलते जहरीली दवा खाने वाले किशोर बालक की मौत
पन्ना प्रेम प्रसंग के चलते जहरीली दवा खाने वाले किशोर बालक की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के धाम मोहल्ला से दिनांक ११ फरवरी को एक किशोर बालक एवं एक किशोर बालिका गायब हो गये थे और दोनों द्वारा जहरीली दवा का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया गया था। दिनांक १२ फरवरी को घर से गायब किशोर बालक-बालिका किलकिला नदीं के पास गंभीर हालत मेंं पाए गए। जिन्हें परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। १६ वर्षीय किशोर बालक संदीप कुशवाहा पिता छोटे मोती कुशवाहा निवासी धाम मोहल्ला पन्ना की हालत खराब होने के कारण उसे रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां ले जाते समय देवेन्द्रनगर में उसने दम तोड़ दिया। परिजन उसका शव लेकर वापिस आए। मृतक का आज जिला चिकित्सालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम किया गया तदोउपरांत पुलिस द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौपे जाने की कार्यवाही की गई। 

Created On :   14 Feb 2022 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story