प्रेम प्रसंग के चलते किशोर-किशोरी ने खाया जहर, हालत गंभीर

Teenage girl ate poison due to love affair, condition critical
प्रेम प्रसंग के चलते किशोर-किशोरी ने खाया जहर, हालत गंभीर
पन्ना प्रेम प्रसंग के चलते किशोर-किशोरी ने खाया जहर, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के धाम मोहल्ला में रहने वाले एक किशोर-किशोरी द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाकर आत्महत्या के प्रयास करने की जानकारी सामने आई है। १६ वर्षीय किशोर एवं १४ वर्षीय किशोर बीती ११ फरवरी की रात अपने-अपने घर से गायब हो गये और दोनों ने किलकिला नदीं के पास जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। पूरी रात लडकी व लडके के परिजन तलाश करते रहे। आज सुबह किसी के द्वारा जानकारी दी गई कि किलकिला नदीं के किनारे गंभीर स्थिति में एक लडका व लडकी पडे हुए हैं। जहां पर परिजन पहुंचे तथा सुबह ११ बजे जिला चिकित्सालय लेकर उपचार के लिए पहुंचे जहां पर चिकित्सक द्वारा भर्ती कर लिया गया दोनों की हालत गंभीर है। किशोरी का आईसीयू व किशोरी का ट्रामा सेण्टर में इलाज जारी है। इस प्रकरण की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। 
 

Created On :   14 Feb 2022 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story