- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ट्रेन से गिरकर किशोरी की मौत, सुबह...
ट्रेन से गिरकर किशोरी की मौत, सुबह मिला शव -संसारपुर स्टेशन और निवार के बीच हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क कटनी । सिटी रिपोर्टर, बंधी स्टेशन। अहमदाबाद से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में सवार होकर अपने माता-पिता व भाई-बहन सपरिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बलिया जा रही किशोरी टे्रन से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चैन पुलिंग कर टे्रन रुकवाया और रात भर किशोरी की तलाश की। सुबह रेल्वे कर्मी ने संसार पुर रेल्वे स्टेशन के समीप रेल्वे ट्रेक पर किशोरी का शव देखा तो उसने सूचना स्टेशन मास्टर को दी। खबर मिलने पर पुलिस और परिजन भी पहुंच गए। जानकारी अनुसार जिला बलिया के ग्राम रेवती निवासी रानी पिता सुभाष शाह (17) परिवार के साथ टे्रन में सवार हेाकर गांव जा रही थी। युवती टे्रन के गेट पर खड़ी थी तभी संसारपुर स्टेशन और निवार स्टेशन के बीच वह गेट से नीचे गिर गई। परिजनों ने जानकारी कटनी रेल पुलिस को दी। इसके बाद निवार स्टेशन व कंट्रोलरूम को खबर दी गई। वहीं जानकारी मिलने के बाद स्लीमनाबाद थाना प्रभारी सीके तिवारी, उपनिरीक्षक अश्वनी यादव पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और रात में ही किशोरी की तलाश परिजनों के साथ
शुरू की लेकिन सफलता नहंी मिली। सुबह जब संसारपुर स्टेशन में पदस्थ रेल कर्मी सतेन्द्र पटेल ड्यूटी पर पहुंचा तो ट्रेक के किनारे किशोरी की लाश देखा और सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। स्टेशन मास्टर द्वारा खबर दिए जाने पर पुलिस परिजनों को लेकर मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई उपरंात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शवपरीक्षण कराने उपरांत परिजनों ने मृतिका का शव परीक्षण कराने उपरंात परिजनों ने स्लीमनाबाद में अंतिम संस्कार किया और अपने गांव बलिया के लिए रवाना हो गए।
Created On :   11 Aug 2020 6:44 PM IST