बांदा में मिली अमलाई से अपहृत किशोरी, आरोपी भी गिरफ्तार

Teenager kidnapped by Amalai found in Banda, accused also arrested
बांदा में मिली अमलाई से अपहृत किशोरी, आरोपी भी गिरफ्तार
बांदा में मिली अमलाई से अपहृत किशोरी, आरोपी भी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । अमलाई थाना क्षेत्र से 8 जुलाई को अपहृत की गई किशोरी यूपी के बांदा में पाई गई है। अपने जीजा के पास आए बांदा निवासी युवक ने उसे अगवा किया था। पुलिस ने बांदा से किशोरी को दश्तयाब करते हुए आरोपी  युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्रांतर्गत 8 जुलाई को ईंटाभा निवासी 19 वर्षीय युवती के गुमने का मामला सामने आया था। सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर जांच में लिया। जांच में गुमशुदा की उम्र 15 वर्ष 5 सामने आई। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमलाई द्वारा टीम गठित की गई। पूछताछ में पता चला कि संदेही अजय मेहतर निवासी बांदा यूपी नाबालिग के मोहल्ले में अपने जीजा राजीव स्वीपर के साथ रहकर ईंटाभा का काम करता था। राजीव स्वीपर ने बताया कि मेरा साला लड़की को भगाकर अपने घर ग्राम सिकलौडी थाना बिसण्डा जिला बांदा ले गया है। पुलिस टीम द्वारा 14 जुलाई को आरोपी अजय मेहतर 22 वर्ष के कब्जे से नाबालिग को दस्तयाब किया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी शादी का प्रलोभन देकर बांदा गया, जिसने मेरे साथ गलत काम भी किया। प्रकरण में धारा 363, 366, 376 (2) (छ), 376 (3) भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट का ईजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक कलीराम परत़े, उनि विकास सिंह, वैष्णवी पाण्डेय, सउनि सूर्यप्रताप सिंह परिहार एवं प्रआर दीपक तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
पहली के रहते कर ली दूसरी शादी
गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर लिया। पत्नी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मीरा यादव निवासी मताई ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति मन्नू यादव दहेज की मांग करता था, मांग पूरी नहीं होने पर दूसरी महिला से शादी कर लिया। रिपोर्ट पर पति मन्नू यादव व तीन अन्य के विरुद्ध धारा 498 ए, 494, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। 
 

Created On :   16 July 2020 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story