किशोरी का अपहरण, खंडहरनुमा मकान में ले जाकर दुष्कर्म

Teenager kidnapped, raped by taking to ruins house
किशोरी का अपहरण, खंडहरनुमा मकान में ले जाकर दुष्कर्म
किशोरी का अपहरण, खंडहरनुमा मकान में ले जाकर दुष्कर्म

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी दो दिन पहले घर के पास एक मैदान में खेल रही थी। उसी दौरान क्षेत्र में रहने वाला एक बदमाश उसे झाँसा देकर अपने साथ एक खंडहरनुमा मकान में ले गया और उसके साथ दुराचार कर धमकी देकर भाग गया। किशोरी द्वारा परिजनों को घटना से अवगत कराए जाने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उधर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार थाने पहुँची पीडि़ता ने बताया कि वह कक्षा दसवीं में पढ़ती है। विगत 25 फरवरी की शाम घर के पास स्थित मैदान में खेल रही थी, तभी वहाँ पर अंकित श्रीवास्तव नामक युवक आया और बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ एक खंडहरनुमा मकान में ले गया। वहाँ पर उसका दैहिक शोषण कर धमकाते हुए भाग गया। किशोरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। 
युवती से छेडख़ानी  
खमरिया थाने में ही एक 20 वर्षीय युवती ने छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार थाने पहुँची युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह किसी काम से जा रही थी। रास्ते में  क्षेत्र में रहने वाले सुखचैन गोंटिया ने उसे रोका और हाथ पकड़कर अश्लील छेडख़ानी करने लगा। विरोध करने पर धमकी देकर भाग गया। 
मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 


 

Created On :   3 March 2021 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story