दुष्कर्म पीडि़त किशोरी ने माँगी गर्भपात की अनुमति - हाईकोर्ट ने माँगी जाँच रिपोर्ट, 14 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

Teenager suffering rape asks for abortion - High court asks for investigation report
दुष्कर्म पीडि़त किशोरी ने माँगी गर्भपात की अनुमति - हाईकोर्ट ने माँगी जाँच रिपोर्ट, 14 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
दुष्कर्म पीडि़त किशोरी ने माँगी गर्भपात की अनुमति - हाईकोर्ट ने माँगी जाँच रिपोर्ट, 14 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दुष्कर्म पीडि़त एक किशोरी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 11 सप्ताह के गर्भ को  गर्भपात कराने की अनुमति माँगी है। जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की एकलपीठ ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि वे डॉक्टरों की टीम बनाकर किशोरी की जाँच कर इस आशय की रिपोर्ट पेश करें कि किशोरी का गर्भपात कराया जा सकता है या नहीं। मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी की ओर से याचिका दायर कर बताया गया कि उसके साथ एक युवक ने रेप किया था। किशोरी की एफआईआर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। याचिका में कहा गया है कि  वर्तमान में उसे 11 सप्ताह का गर्भ का है। अधिवक्ता शांतनु अयाची और विपुल वर्धन जैन ने बताया किशोरी माँ बनने की स्थिति में नहीं है। एकलपीठ ने किशोरी की जाँच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। 
स्टेट बार कौंसिल कार्यालय 14 दिन के लिए बंद -  हाईकोर्ट परिसर स्थित स्टेट बार कौंसिल कार्यालय को 9 सितंबर से 14 दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में स्टेट बार कौंसिल के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद स्टेट बार कौंसिल की मतगणना रोक दी गई थी। कौंसिल के सचिव प्रशांत दुबे की ओर से इस संबंध में हाईकोर्ट प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई थी।  रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रशासन ने 14 दिन के लिए स्टेट बार कौंसिल बंद रखने का आदेश जारी किया है। 

Created On :   12 Sep 2020 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story