स्कूल में चोरी करने वाले किशोरों को पकड़ा, प्रोजेक्टर- प्रिंटर और टीवी पर हाथ साफ किया

Teenagers caught stealing in school
स्कूल में चोरी करने वाले किशोरों को पकड़ा, प्रोजेक्टर- प्रिंटर और टीवी पर हाथ साफ किया
नागपुर स्कूल में चोरी करने वाले किशोरों को पकड़ा, प्रोजेक्टर- प्रिंटर और टीवी पर हाथ साफ किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वानाडोंगरी स्थित स्कूल में हुई चोरी का पर्दाफाश हो गया है। चोरी के आरोप में तीन किशोरों को एमआईडीसी पुलिस ने पकड़ा है। प्रकरण दर्ज कर उनसे चोरी का माल भी जब्त किया गया है। हिंगना रोड वानाडोंगरी में जिला परिषद के स्कूल में 5 से 8 फरवरी 2022 के बीच किसी ने प्रोजेक्टर, एलईडी टीवी और प्रिंटर चोरी किया था। स्कूल के प्रधानाचार्य तुषार करपे (45) न्यू नंदनवन निवासी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। जंाच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी में तीन किशोरों की लिप्तता है। शुक्रवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर किशोरों ने अपना अपराध स्वीकार िकया। चोरी का माल भी जब्त किया गया है। किशोरों को अदालत में पेश कर सुधारगृह  भेज दिया गया है। 

Created On :   20 March 2022 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story