नांदचांद ग्राम में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को तहसीलदार व पुलिस ने हटवाया

Tehsildar and police got the weekly market set up in Nandchand village removed
नांदचांद ग्राम में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को तहसीलदार व पुलिस ने हटवाया
पन्ना नांदचांद ग्राम में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को तहसीलदार व पुलिस ने हटवाया

 डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले में कोरोना की बढ़ती दर को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त नजर आ रही है। इसी क्रम में रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नांदचांद में आज दिनांक 18 जनवरी को रैपुरा तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर ने पुलिस प्रशासन रैपुरा के सहयोग से बाजार में लगी दुकानों को हटवाया गया। वही कल दिनांक 19 जनवरी को रैपुरा नगर के नवीन मार्केट में लगने वाला साप्ताहिक बाजार जो कि बुधवार के दिन को लगाया जाता है उसके लिए तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि बाजार नहीं लगाया जाएगा। वही सब्जी विक्रेता ग्राम में घूम कर ठेले में सब्जी का विक्रय कर सकते हैं। किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन एवं कोई सभाएं नहीं की जावेगी यदि कोई कोरोना गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

Created On :   19 Jan 2022 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story