तहसीलदार की पत्नी की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट आने के पहले ही चिरायु में मौत

Tehsildars wife died in Viva even before corona infection report came
तहसीलदार की पत्नी की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट आने के पहले ही चिरायु में मौत
तहसीलदार की पत्नी की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट आने के पहले ही चिरायु में मौत

डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को चिरायु हॉस्पिटल भोपाल में बड़ागांव तहसीलदार की पत्नी मौत हो गई। जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग पॉजिटिव आने के बाद इन्हें भर्ती किया गया था, लेकिन हालत बिगडऩे पर चिरायु हॉस्पिटल भोपाल भेजा गया था, जहां इनकी मौत हो गई। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर ने बताया करीब चार दिन पहले बड़ागांव तहसीलदार की पत्नी का सैम्पल लगाया गया था। स्क्रीनिंग पॉजिटिव आई थी। कोरोना लैब में कन्फर्मेशन किट न होने के कारण कोरोना की पुष्टि नहीं हो पाई थी। कन्फर्मेशन के लिए सैम्पल सागर भेजा गया है। हालत खराब होने पर पेशेंट को चिरायु हॉस्पिटल भोपाल भेजा था। वहीं 8 नए कोविड पेशेंटों की पुष्टि हुई है। प्रभारी सीएमएचओ ने बताया कि पुष्पा स्कूल के पास एक 20 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई। वहीं राजमहल पर 50 वर्षीय पुरुष, झिरकी बगिया के पास 35 वर्षीय पुरुष, तालदरवाजा में 36 वर्षीय पुरुष, मामौन दरवाजा फॉरेस्ट ऑफिस के पास 53 वर्षीय महिला, जेल रोड पर 56 वर्षीय पुरुष तथा जतारा में 25 वर्षीय पुरुष व चंदेरा में 56 वर्षीय पुरुष की कोविड पेशेंट के रूप में पुष्टि हुई है। वहीं निवाड़ी जिले में रविवार को एक कोविड पेशेंट नहीं मिलने से जिलेवासियों ने राहत की सांस ली। ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर डॉ. विनोद वाजपेयी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज सागर से रविवार को 152 लोगों की रिपोर्ट आई, जो सभी निगेटिव आना बताई। साथ ही 119 संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिए गए। जिले में 92 पृथ्वीपुर में 27 लोगों के सैम्पल लिए गए।
 

Created On :   21 Sep 2020 12:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story