- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर...
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की उद्धव और पवार से मुलाकात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ गोलबंदी के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव रविवार को महाराष्ट्र पहुंचे। राव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से अलग-अलग मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में राव ने कहा कि देश में एक बड़े परिवर्तन की जरूरत है। देश ठीक से नहीं चल पा रहा है। नए संकल्प और आशा और एजेंडे लेकर देश को साथ लेने का वक्त आ चुका है। क्योंकि आजादी के 75 साल में देश का जिस तरीके से विकास होना चाहिए उस ढंग से विकास नहीं हो पा रहा है। हमें इसका कारण ढूंढना होगा। हम जुल्म और लोकतंत्र के लिए लड़ना चाहते हैं।
राव ने कहा कि आने वाले समय में विपक्ष के राष्ट्रीय और क्षेत्रिय दलों से चर्चा की जाएगी। तीसरे मोर्चे के सवाल पर राव ने कहा कि इस बारे में कोई भविष्यवाणी करने की जरूरत नहीं है। देश के विपक्ष के अन्य दलों के नेताओं से खुलकर चर्चा करेंगे। हम जल्द ही विपक्ष के बाकी दलों से मुलाकात करेंगे। जो दल हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं। सभी लोगों को साथ में जोड़ा जाएगा। विपक्ष के नेताओं से बातचीत करके एक रास्ता खोजा जाएगा। उसके बाद ही देश के सामने विस्तृत एजेंडा पेश करेंगे और कार्य योजना जारी करेंगे। राव ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। केंद्र सरकार को अपनी नीति बदलनी चाहिए। यदि केंद्र ने अपनी नीति को नहीं बदला तो इसका खामियाजा उसको उठना पड़ेगा। राव ने कहा कि महाराष्ट्र से निकलने वाला मोर्चा कामयाब होता है। छत्रपति शिवाजी महाराज और शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे जैसे मराठा योद्धाओं से जो प्रेरणा मिली है। उसी प्रेरणा के साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं। राव ने कहा कि विपक्ष के सभी नेताओं की बैठक पुणे के बारामती में आयोजित करने का प्रस्ताव है। विपक्ष के सभी नेताओं की बैठक बारामती या फिर हैदराबाद में हो सकती है। इस बीच राव ने कहा कि पवार ने तेलंगाना राज्य के गठन के आंदोलन में जिस तरीके से समर्थन दिया था। इसको हम पूरे जीवन में नहीं भूल सकते। मैं उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।
बेरोजगारी और गरीबी बड़ा मुद्दा- शरद पवार
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि देश के सामने बेरोजगारी, गरीबी, भूखमरी, किसान आत्महत्या की समस्या पर हल निकालना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। हमने इन सभी मुद्दों पर चर्चा की है। पवार ने दावा कि बैठक में राजनीति पर अधिक चर्चा नहीं हुई क्योंकि विकास के मुद्दे ज्यादा महत्वपूर्ण है। बेरोजगारी और गरीबी से छुटकारे के लिए विस्तार से चर्चा हुई है। पवार ने कहा कि विकास के मुद्दे पर देश भर में एक महौल बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए विपक्ष के सभी नेता एक साथ बैठेंगे। पवार ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने किसानों के लिए भलाई के लिए कदम उठाकर देश को रास्ता दिखाया है।
बदले की राजनीति हमारा हिंदुत्व नहीं- उद्धव ठाकरे
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश में बदले की राजनीति का परंपरा नहीं है। बदले की राजनीति करना हमारा हिंदुत्व नहीं है। हमारे लिए हिंदुत्व का मतलब बदला लेना नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि ऐसे ही राजनीति चलती रही तो देश का क्या होगा? इस पर विचार करना आवश्यक है। इसकी शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश के राज्य एक-दूसरे का पड़ोसी धर्म भूल गए हैं। राज्यों के बीच अच्छा वातारण होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नए विचार की शुरुआत हुई। इसको आकार लेने में थोड़ा समय लगेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान देने के बजाय विपक्ष क्या नहीं कर पाया था? इसको लेकर झूठी बातें पेश की जा रही हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री राव के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में सांसद रणजीत रेड्डी, सांसद संतोष कुमार, सांसद बी पी पाटील, विधायक पल्ला राजेश्वर रेड्डी, विधायक के कविता और दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज आदि शामिल थे।
Created On :   21 Feb 2022 6:30 PM IST