दर्दनाक सड़क हादसा : दो वाहनों की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत
By - Bhaskar Hindi |8 July 2019 12:59 PM IST
दर्दनाक सड़क हादसा : दो वाहनों की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत
डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। रंगारेड्डी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे के दौरान एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। हादसा आमन नगल मंडल स्थित कलवाकूर्ति प्रधान इलाके में उस वक्त हुआ, जब दो वाहनों की अपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक वरंगल जिले के मेडीगड्ढा पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल पर कार्यरत दुर्गा प्रसाद अपने परिवार के साथ श्रीशैलम मंदिर दर्शन के लिए गए थे।
दर्शन करने के बाद वापस घर लौटते समय मेडीगड्ढा ग्राम के पास लारी और कार के बीच टक्कर हुई। इस दौरान एक ही परिवार के 5 सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में ड्राइवर खलील, दुर्गा प्रसाद की पत्नी विजय लक्ष्मी, बेटा शांतन दुर्गा ,प्रसाद के जीजा राजू और उनकी बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया।
Created On :   8 July 2019 6:27 PM IST
Next Story