कोरोना : चौदह दिन बाद गोद में आई मासूम- मां के लिए आसान नहीं थी ये जंग, 11 नए पॉजिटिव के साथ ही संख्या 315 हुई

Number increased to 315 with 11 new positives in Nagpur
कोरोना : चौदह दिन बाद गोद में आई मासूम- मां के लिए आसान नहीं थी ये जंग, 11 नए पॉजिटिव के साथ ही संख्या 315 हुई
कोरोना : चौदह दिन बाद गोद में आई मासूम- मां के लिए आसान नहीं थी ये जंग, 11 नए पॉजिटिव के साथ ही संख्या 315 हुई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोमिनपुरा की 28 वर्षीय कोरोना मरीज के लिए ठीक होने की खबर खुशी भरी रही। चौदह दिन बाद मां की गोद में मासूम आई, हालांकि महिला के लिए ये जंग इतनी आसान नहीं थी। बेटी को एक झलक देखना आसान नहीं था। दिल में एक ही बात रहती, जल्द ठीक हो जाए और बिटिया को गोद में उठा ले। बुधवार को हरसत पूरी हुई। बेटी को हाथ में उठाते ही आंखे नम हो गई। मां ही नहीं मेयो के कर्मचारी भी भावुक हो गए। मां के कोरोनाग्रस्त होने के कारण बच्ची और उसके बीच दिवार थी। मां चाह कर भी दिवार को पार नहीं कर पा रही थी।

Created On :   13 May 2020 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story