- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- दस हजार रू. की घूस लेते पटवारी...
दस हजार रू. की घूस लेते पटवारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क कटनी। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने बुधवार को स्लीमनाबाद में पड़वार हल्का के पटवारी अशोक कुमार खरे और उसके सहयोगी नजीर बख्स को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार पड़वार निवासी संतोष साहू पिता छोटेलाल साहू ने शासकीय जमीन पर कब्जा किया था। जिस पर उसे राजस्व विभाग ने नोटिस जारी किया था। कब्जा नहीं हटाने के लिए पटवारी अशोक कुमार खरे ने तीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत संतोष साहू ने लोकायुक्त पुलिस जबलपुर से की। शिकायत की तस्दीक के बाद बुधवार को लोकायुक्त की टीम पड़वार पहुंची। पटवारी ने संतोष साहू को स्लीमनाबाद स्थित पॉवर हाउस की पीछे अपने कार्यालय में रिश्वत लेकर बुलाया। दोपहर में आवेदक ने पटवारी के साथ रहने वाले छपरा निवासी नजीर पिता सिकंदर बक्स उम्र 30 साल को दस हजार रुपये दिए, उसने यह रकम पटवारी को दी। जैसे ही पटवारी ने रकम ली लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर रिश्वत की रकम जब्त कर ली। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मुचलका पर रिहा किया। इस टीम में लोकायुक्त डीएसपी जे.पी. वर्मा, निरीक्षक स्वप्निल दास, आरक्षक दिनेश दुबे, आरक्षक अमित मंडल, आरक्षक विजय सिंह बिष्ट, आरक्षक चालक जीत सिंह शामिल थे।
Created On :   19 Aug 2020 3:35 PM IST









