- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल संभाग कार्यालय भ्रमण हेतु...
शहडोल संभाग कार्यालय भ्रमण हेतु वाहन निविदा आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, शहडोल। संभागीय उपायुक्त आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास शहडोल संभाग ने जानकारी दी है कि कार्यालय भ्रमण उपयोग हेतु चार पहिया वाहन स्कार्पिेयों (एसी), बुलेरो बी-6 वर्जन किराए पर वर्ष 2020-21 हेतु लिया जाना है। उन्होने जानकारी दी कि वाहन अपै्रल 2019 से पुराना न हो, तथा टेक्सी परमिट होना अनिवार्य हैं जिसकी धरोहर राशि 5 हजार रूपये है तथा मासिक किराया प्राप्त निविदाओं के तुलनात्मक पत्रक के आधार पर आधारित की जावेगी। निविदा प्रपत्र शुल्क 1 हजार रूप्ये कार्यालय के लेखा शाखा जमा कर निविदा प्रारूप नियम शतै कार्यालय समय में 25 जुलाई से 27 जुलाई 2020 को अपरान्ह 5 बजे तक जमा किये जा सकेगें। अधिक जानकारी के लिए संभागीय उपायुक्त आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास शहडोल संभाग के कार्यालयीन समय पर प्राप्त कर सकते है।
Created On :   21 July 2020 1:40 PM IST