तेंदूपत्ता साखकर्तन कार्य 15 से 25 मार्च तक

Tendupatta Sakhakartan work from 15th to 25th March
तेंदूपत्ता साखकर्तन कार्य 15 से 25 मार्च तक
पन्ना तेंदूपत्ता साखकर्तन कार्य 15 से 25 मार्च तक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वन मंडलाधिकारी उत्तर वन मंडल पन्ना कार्यालय द्वारा वर्ष 2022 सीजन के तेंदूपत्ता साखकर्तन का कार्य 15 से 25 मार्च की अवधि में क्रेता प्रतिनिधि के समक्ष एवं उनके सुझाव को ध्यान में रखकर कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में गत दिवस वर्ष 2022 तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित उत्तर वन मंडल में तेंदूपत्ता संग्रहण के पूर्व साखकर्तन का कार्य कराने के लिए तेंदूपत्ता क्रेताओं की कार्यशाला आयोजित की गई थी। प्रबंध संचालक जिला यूनियन उत्तर वन मंडल गौरव शर्मा द्वारा ईको सेंटर स्मृति वन पन्ना में हुई कार्यशाला में मैदानी कर्मचारियों और प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के समिति प्रबंधकों के साथ चर्चा अनुसार मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में अच्छी गुणवत्ता का साखकर्तन का कार्य कराने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बताया गया कि इस वर्ष 26 हजार 500 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य है।

Created On :   14 March 2022 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story