जेल से छूटकर आया बदमाश मचा रहा आतंक - क्षेत्रीय लोगों ने थाने में दी शिकायत

Terrorists came out of jail, creating terror - regional people complained to the police station
जेल से छूटकर आया बदमाश मचा रहा आतंक - क्षेत्रीय लोगों ने थाने में दी शिकायत
जेल से छूटकर आया बदमाश मचा रहा आतंक - क्षेत्रीय लोगों ने थाने में दी शिकायत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र स्थित शीतलामाई के पास विगत कुछ दिनों से जेल से छूटकर आए एक बदमाश और उसके साथियों द्वारा आतंक मचाया जा रहा है। कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र में पत्थरबाजी कर उनके द्वारा आतंक मचाया जा रहा था और विगत रात्रि बदमाशों ने बमबाजी की, जिससे वहाँ खड़ा एक ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और लोग दहशत में आ गए। क्षेत्रीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत घमापुर थाने में दी गई है। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि क्षेत्र में रहने वाला रितिक नामक बदमाश कुछ समय पहले छेडख़ानी के मामले में जेल गया था। जेल से छूटकर आने के बाद वह फिर उसी क्षेत्र में आकर लड़की के परिजनों को धमकाने की नीयत से पत्थरबाजी कर रहा था। क्षेत्रीय लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो उसने 26अप्रैल की रात अपने साथियों के साथ वहाँ पहुँचकर 3-4 बम फेंके और फरार हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने बमबाजी करने वालोंं के खिलाफ कार्रवाई कर सुरक्षा प्रदान कराए जाने की माँग की है। 

Created On :   28 April 2020 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story