किरीट सोमैया का आरोप - जनता को लूट रही ठाकरे सरकार, जेल में आधा दर्जन से अधिक मंत्री

Thackeray government is looting to public - Somaiya
किरीट सोमैया का आरोप - जनता को लूट रही ठाकरे सरकार, जेल में आधा दर्जन से अधिक मंत्री
अकोला किरीट सोमैया का आरोप - जनता को लूट रही ठाकरे सरकार, जेल में आधा दर्जन से अधिक मंत्री

डिजिटल डेस्क, अकोला। महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार ने भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर दी है। घोटालेबाज सरकार जनता को लूट रही है। ठाकरे सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री तथा सहयोगी जेल की हवा खा रहे हैं। जिनमें पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख समेत, आनंदराव अडसूल, जितेंद्र आव्हाड, प्रदीप शर्मा, सचिन वाझे का समावेश है। वर्तमान सरकार ने जनता को लूटने में कोई कसर नहीं उठा रखी है। जरंडेश्वर का शक्कर कारखाना अजित पवार ने लूटा ऐसा स्पष्ट सोमैया ने शुक्रवार को अकोला में पत्रकारों के पूछे सवालों के जबाब में लगाया। हाल ही में बुलढाणा अर्बन क्रेडिट सोसाईटी में आयकर की जांच की सत्यता जांचने वे बुलढ़ाणा जिला दौरे पर आए थे। अकोला के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे की तबीयत का हालचाल जानने के लिए वे सायंकाल अकोला पधारे। इस दौरान पत्रकारों व्दारा पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए वे बोल रहे थे। 

पत्रकारों पर उखड़े सोमैया {पूर्व सांसद से जब मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे पर किए गए आपरेशन के संदर्भ में बुलढाणा में उनके वक्तव्य में मुख्यमंत्री व्दारा नोट गिनने का उल्लेख करने की बात पत्रकारों ने उनसे पूछी तो वे पत्रकारों पर उखड़ पड़े और आप ऐसी कैसी पत्रकारिता कर रहे हैं? मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। बल्की मैं तो यह कहूंगा कि, वे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इसलिए भगवान से प्रार्थना है कि उनकी तबीयत में जल्द सुधार आए इस तरह का वक्तव्य कर लीपापोती का प्रयास किया। जबकि पत्रकार उन्हें बुलढाणा के उनके वक्तव्य को उन्हें सुनाने का प्रयास करते रहे। लेकिन वे उनसे दिखाने की बात कह कर मामले को घुमाते नजर आए। उनके अकोला आगमन पर एक ठेकेदार ने उन्हें वर्षों से अटके पड़े जिले के रास्तों की फाइल सौंपी जिसमें एक–एक मार्ग के लिए कई बार निविदाएं देने आदि का उल्लेख था। फाइल में शेगांव दिंडी मार्ग, अकोला–अकोट मार्ग, तेल्हारा अकोला मार्ग तथा तेल्हारा अकोट मार्ग के संदर्भ में अब तक कितने ठेकेदार बदले जाने के बाद भी रास्ता पूरा नहीं हुआ। इसका उल्लेख बताया जा रहा है। अकोला में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से स्थानीय तौर पर चर्चा के बाद वे शासकीय विश्राम गृह पहुंचे थे। जहां पत्रकारों ने उनसे सवाल किए। सांसद धोत्रे से मुलाकात के बाद कुछ पदाधिकारियों से मिलने के पश्चात वे आगे की ओर रवाना हो गए। विश्राम गृह में भाजपा के विधायक गोवर्धन शर्मा, प्रकाश भारसाकले, तेजराव थोरात, विजय अग्रवाल, पवन पाडिया, सागर शेगोकार आदि उपस्थित थे। 

Created On :   14 Nov 2021 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story