रातुम नागपुर विद्यापीठ द्वारा थैलेसीमिया और सिकलसेल परियोजना की शुरुआत

Thalassemia and Sickle Cell Project launched by Ratum Nagpur Vidyapeeth
रातुम नागपुर विद्यापीठ द्वारा थैलेसीमिया और सिकलसेल परियोजना की शुरुआत
ज्ञापन रातुम नागपुर विद्यापीठ द्वारा थैलेसीमिया और सिकलसेल परियोजना की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नागपुर| राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरु कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में  नागपुर विवि और थैलेसीमिया व सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। नागपुर, भंडारा, गोंदिया और वर्धा के चार जिलों के सभी कॉलेजों में थैलेसीमिया और सिकलसेल रोग के लिए जागरूकता अभियान और परीक्षण किया जाएगा। नागपुर विवि के कुलगुरु डॉ सुभाष चौधरी और थैलेसीमिया व सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ विंकी रुघवानी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर नागपुर विद्यापीठ के उप-कुलगुरु डॉ. संजय दुधे, रजिस्ट्रार डॉ. राजू हिवसे, राजेश सिंह भी उपस्थित थे। कुलगुरु डॉ. चौधरी ने कहा कि रातुम नागपुर विवि से संबंधित सभी कॉलेजों को जागरूकता और परीक्षण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश देंगे। यह एक अनूठी परियोजना है विवि के शताब्दी वर्ष पर शुरू किया गया है। थैलेसीमिया और सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विंकी रुघवानी ने  कहा कि सोसाइटी की टीम विभिन्न कॉलेजों का दौरा कर आवश्यक परीक्षण करेगी। उन्होंने कॉलेज के अधिकारियों से भी अपील की है कि वे आगे आएं और अपने.अपने कॉलेजों में जागरूकता पैदा करने और परीक्षण में भाग लें। 

Created On :   31 Aug 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story