10 वर्षिय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी जंगल में छुपा था 

2 किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने पकड़ा फरार आरोपी को  10 वर्षिय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी जंगल में छुपा था 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक10 वर्षिय बालिका के साथ दुराचार कर जंगल में छुपे आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गौरतलब है कि पिछले दिनों घटित इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था । घटना के संबंध में बताया गया है कि  थाना बरेला अंतर्गत चौकी गोैर में एक व्यक्ति द्वारा रिपेार्ट दर्ज करायी थी कि पिछली रात 9 बजे उसकी 10 वर्षिय बेटी खाना खाने के बाद घर के बाहर चली गयी थी । उसने सोचा कि घर के पास स्थित मंदिर में बच्चों के साथ खेल रही होगी बेटी के काफी देर तक वापस न लौटने पर उसने मोहल्ले मे जाकर बेटी की तलाश किया, बेटी के न मिलने पर वह अपनी पत्नि एवं आसपास के लोगों के साथ रिपोर्ट करने जा रहा था तभी उसके साथ जा रहे उसे जानकारी मिली कि बेटी घर आ गयी है तो  वह तुरंत घर पहुचा । बच्ची ने बताया कि मंदिर के आगे घूम रही थी  भोला चौहान बेरी के पेड़ के नीचे खडा था जिसने उसे बुलाया तो वह नहीं गयी । भेाला उसके पास आया, बोला चल मै तुझे पैसे दूंगा एैसा कहते हुये उसे जबरदस्ती गौर नदी पुल के पास सूनसान वाली जगह ले गया जहॉ काफी अंधेरा था,  भोला ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और बोला किसी को बतायी तो जान से मार दूंगा, एैसा कहते हुये भाग गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की  टीम गठित कर लगायी गयी, साथ ही उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क./ प्रभारी सायबर सेल पंकज मिश्रा  के द्वारा भी सायबर सेल की टीम को आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में लगाया गया।
 पतासाजी पर गठित टीम को फरार आरोपी की जानकारी सालीवाड़ा एवं नीमखेड़ा के जंगलो में तथा गौर नदी के किनारे  मिल रही थी, जगलों की भौगोलिक स्थिति की  सटीक जानकारी न होने के कारण आरोपी को पकडऩे मे कठिनाई आ रही थी जिसे ध्यान मे रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा  टीएफआरआई डायरैक्टर राजेश्वर राव  (आई.एफ.एस.) से चर्चा की गयी, जिन्होंने तत्काल सालीवाडा एवं नीमखेड़ा के जंगलों से वाकिफ अधिकारी/कर्मचारियों की एक टीम उपलब्ध करायी, टीम की मदद से जानकारी के अनुसार सालीवाड़ा के जंगल में आरोपी भोला चौहान दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसकेा लगभग 2 कि.मी. पीछा करते हुये नीमखेडा के जंगल में पकड़ा गया है।            

Created On :   29 Oct 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story