धरमसागर तालाब तक पहुंच मार्ग हुआ जर्जर

The access road to Dharamsagar pond became dilapidated
धरमसागर तालाब तक पहुंच मार्ग हुआ जर्जर
पन्ना धरमसागर तालाब तक पहुंच मार्ग हुआ जर्जर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के सबसे प्राचीन तालाब धर्म सागर व वहां पर स्थित ऐतिहासिक यादवेंद्र क्लब तक जाने वाला मार्ग इस समय पूरी तरह से जर्जर हो चुका है बरसात के दिनों में इस पूरे मार्ग में पानी भर जाता है जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह वह मार्ग है जहां पर साप्ताहिक रविवारीय बाजार भी लगता है। वहां की सडक़ को सुधारने का काम नहीं किया गया है सुबह से लेकर देर शाम तक यह मार्ग व्यस्ततम रहता है और आए दिन इस मार्ग में हूं चुके बड़े-बड़े गड्ढों के कारण यहां से निकलने वाले वाहन हिचकोले लेकर निकलते हैं और कई बार तो गिरकर घायल भी हो रहे हैं। शहर के अंदर की कई सडक़ें खराब हो चुकी है  मंदिरों की नगरी होने के कारण यहां पर बाहर से भी श्रद्धालुओं दर्शनों के लिए पहुंचते हैं साथ ही प्राचीन तालाबों का नजारा लेने के लिए भी पर्यटक पहुंचते हैं और वहां पर इस तरीके की अव्यवस्थाओं के कारण पहुंचे लोगों की नजरों में शहर की छवि अच्छी नहीं बन रही है। जबकि पन्ना नगर में मिनी स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए गए लेकिन चलने वाली मार्गों को दुरुस्त नहीं कराया गया है प्रशासन को चाहिए कि ऐसे सभी मार्गों को सही कराया जाए। दो प्राचीन ऐतिहासिक धरोहरो तक के लिए पहुंच मार्ग हैं उनको शीघ्र दुरुस्त कराया जाए। 

Created On :   30 April 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story