पिकअप पलटकर हुई र्दुघटनाग्रस्त, आधा दर्जन से भी अधिक घायल

The accident occurred after overturning the pickup, more than half a dozen injured
पिकअप पलटकर हुई र्दुघटनाग्रस्त, आधा दर्जन से भी अधिक घायल
पन्ना पिकअप पलटकर हुई र्दुघटनाग्रस्त, आधा दर्जन से भी अधिक घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज से हाट बाजार करने के बाद दुकानदारों को लेकर वापिस पन्ना लौट रही पिकअप गाडी के पलटकर र्दुघटनाग्रस्त हो जाने से एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल हो जाने की जानकारी सामने आई है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार दिनांक ०८ मार्च को अमानगंज में मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के बाद रात्रि में दुकानदारों, विक्रेताओं जिनमें फल, सब्जी, कपडा, जूता तथा अन्य सामग्री की बिक्री करने वाले शामिल हैं को उनके समान के साथ लेकर लौट रही पिकअप गाडी रात्रि ११ बजे र्दुघटनाग्रस्त होकर पलट गई। पिकअप के पलटने से उसमें सवार एक दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की जैसे ही जानकारी १०८ एम्बूलेंस को मिली तत्काल ही एम्बूलेंस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद करते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। जिनका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। र्दुघटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। र्दुघटना में घायल हुए लोगों में श्रीमती मालती पति बालू सोनकर उम्र ४३ वर्ष निवासी इंद्रपुरी कालोनी पन्ना, श्रीमती रानीबाई पति स्वर्गीय बच्चन लाल सोनकर उम्र ४० वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, श्रीमती पुष्पा पति हरिकिशन सोनकर उम्र ४० वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, पुरूषोत्तम मिश्रा पिता स्वर्गीय केदारनाथ उम्र ३५ वर्ष निवासी बस स्टैण्ड पन्ना, प्रीतम साहू पिता सरमन लाल साहू उम्र ४२ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, राजू पिता लल्लू सोनकर उम्र ४४ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, पंकज पिता सरमन साहू उम्र ३५ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, श्रीमती माया पति शिवकुमार सोनकर उम्र ४० वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, द्वारिका प्रसाद पिता शंकरलाल गुप्ता उम्र ५५ वर्ष निवासी रानीबाग पन्ना, तुलसीदास पिता स्वर्गीय सोनीलाल यादव उम्र ३२ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, शेख श्मीम पिता शेख जुम्मन उम्र ५२ वर्ष निवासी किशोरगंज पन्ना, कनिष्क पिता शिवकुमार सोनकर उम्र १७ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, जैनुल सोनकर पिता हरिकिशन सोनकर उम्र १५ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना शामिल हैं। बताया गया है कि वाहन हरीश रैकवार निवासी इंद्रपुरी कालोनी पन्ना का बताया जा रहा है जिसे वह स्वयं चला रहा था।

Created On :   10 March 2022 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story