अंग्रेजी शराब से भरी इनोवा छोड़कर भागे आरोपी

The accused fled leaving the Innova full of English liquor
अंग्रेजी शराब से भरी इनोवा छोड़कर भागे आरोपी
आबकारी एक्ट के तहत की कार्रवाई अंग्रेजी शराब से भरी इनोवा छोड़कर भागे आरोपी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थानांतर्गत चुंगी चौकी क्षेत्र में पुलिस को समीप आता देख 2 आरोपी अंग्रेजी शराब से भरी एक इनोवा गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर जब एक टीम चुंगीनाका में पहुँची तब यहाँ सतपुला की तरफ से इनोवा गाड़ी क्रमांक एमपी 19 बीबी 3388 में दो युवक कुछ बॉक्स रखे हुए आते दिखाई दिए। इस पर जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे पुलिस को पास आता देख इनोवा वाहन छोड़कर भाग निकले। इसके बाद उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 11 कार्टूनों में भरी 550 पाव विस्की, 1 पेटी में रखीं 12 बॉटलें एवं 2 कार्टूनों में 24 बॉटल अंग्रेजी शराब सहित करीब 1 लाख रुपये की शराब को जब्त किया गया है। इसके बाद पुलिस ने उक्त इनोवा को भी जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
2 आरोपियों से कच्ची एवं देशी शराब जब्त-
इसी प्रकार केन्ट थानांतर्गत राजीव गांधी नगर कटंगा में लुहार मोहल्ला निवासी 29 वर्षीय गोलू उर्फ आशिक राव को बीते 17 अगस्त की रात पुलिस ने 2 प्लास्टिक की कुपियों में भरी 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मौके पर उक्त शराब को एक ग्राहक को बेचने के लिए यहाँ पर खड़ा हुआ था लेकिन इसके पहले ही उसे हिरासत में ले लिया गया है। इसी प्रकार घमापुर थानांतर्गत बल्दीकोरी की दफाई कुण्डा क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने 2 प्लास्टिक की सफेद बोरियों सहित 25 वर्षीय शुभम कोरी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसने बोरियों में भरी 300 पाव देशी शराब को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई शुरू की गयी है।

 

Created On :   19 Aug 2021 12:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story