पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

The accused of murder by the police was arrested within 24 hours and sent to jail
पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पन्ना पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना रैपुरा में दिनांक 19 फरवरी 2022 को फरियादी द्वारा थाना रैपुरा में रिपोर्ट की गई कि मेरे 08 वर्षीय बेटे को मेरे चचेरे भाई ने हसिया से गर्दन में कई प्रहार करके हत्या कर दी है फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना रैपुरा में हत्या का अपराध क्रमांक 65ध्22 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त मामले की जानकारी थाना प्रभारी रैपुरा उनि घनश्याम मिश्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रैपुरा उनि घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की जाकर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना के बाद से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये पुलिस टीम द्वारा  दिनांक 20 मार्च 2022 को मुखबिर सूचना के आधार पर मामले के आरोपी मुनीम आदिवासी पिता हीरा आदिवासी उम्र ४० वर्ष निवासी पटना थाना रैपुरा को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ कर मेमोरेंडम कथन लेख किए गए जिसके द्वारा मृतक की हँसिया से गला रेत कर हत्या करना व हँसिया को खेत में छुपा देना बताया आरोपी की शर्ट पर मृतक के खून के धब्बे थे जिसे मौके पर ही जप्त किया जाकर आरोपी के बताए स्थान से अपराध में प्रयुक्त हँसिया जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उनि घनश्याम मिश्राए सहायक उपनिरीक्षक रामफल शर्माए डीपी कुशवाहाए एम एल कोलए जगदीश सिंहए आरक्षक 482 फेरन सिंहए बालमुकुंद पटेलए बच्चू सिंहए ध्रुव सिंहए विशाल हेलोत एवं चालक आरक्षक प्रमोद प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   21 March 2022 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story