वन विभाग के स्थाई श्रमिक पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

The accused who attacked the permanent worker of the forest department arrested
वन विभाग के स्थाई श्रमिक पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पन्ना वन विभाग के स्थाई श्रमिक पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

   डिजिटल डेस्क पन्ना। विगत दिनांक २१ जनवरी को पन्ना टाईगर रिजर्व के बफर अकोला की उत्तर वाली बीट की बराछ चौकी क्षेत्रान्तर्गत गश्ती के दौरान जामुन तलैया में एक स्थाई श्रमिक के ऊपर बांस का पेड काटने से मना करने पर एक युवक द्वारा कुल्हाडी से शाम साढे पांच बजे जानलेवा हमला किया गया था। घायल सुरक्षा श्रमिक को वनाधिकारियों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। घटित घटना की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा पन्ना कोतवाली में हमलावर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने के बाद हमलावर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी और मुखबिर से सूचना मिलने पर आज तलाई हाट जंगल से आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, चौकी प्रभारी बराछ सहायक उपनिरीक्षक आनंद मोहन मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुंदर लाल पटेल, आरक्षक राजीव मिश्रा, केशव कुशवाहा, रोहित अहिरवार, सुनील लोधी का सराहनीय योगदान रहा। 

Created On :   25 Jan 2022 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story