- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस...
घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस भरने वाला आरोपी पकडा गया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो वाहन में गैस भरने वालेआरोपी को गिरफतार कर सीखचों के पीछे भेजा है । इस संबंध में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी ने बताया कि रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सूपाताल तालाब के सामने करबला के पास आटो वाहन में घरेलू गैस पल्टी करने की फिराक में खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का मिला जिससे नाम पता पूछा जिसने पर अपना नाम पवन टेमरे उम्र 34 वर्ष निवासी सूपताल करबला के सामने का रहने वाला बताते हुये 80 रूपये किलों के हिसाब से घरेलू गैस सिलेण्डरों से वाहनो में गैस पल्टी कर बेचना बताया, आरोपी पवन टेमरे के कब्जे से 1 एचपी कम्पनी का गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, गैस भरने का टिल्लू पम्प जिसमें रेग्युलेटर एवं सटक लगी है जप्त किया गया आरोपी द्वारा उपेक्षापूर्ण ढंग से सार्वजनिक स्थान पर ज्वलनशील पदार्थ घरेलू गैस सिलेण्डर रखकर बेचते पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 285 भादवि एंव 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
Created On :   1 Sept 2021 3:11 PM IST