- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देशी बम तथा हथगोले का प्रयोग कर...
देशी बम तथा हथगोले का प्रयोग कर सुअर को मारने वाले आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क पन्ना। विगत दिनांक १४ जनवरी को वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि स्मृति वन कैम्प कलेक्ट्रेट बायपास क्षेत्र में कतिपय शिकारियों द्वारा रात्रि ०८ बजे हथगोला व बम्ब लगाकर जंगली सुअर का शिकार किया गया था। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची तो पाया गया कि पालतु सुअर को मारा गया है। घटना स्थल से दो जिंदा सुअर मार बम्ब तथा एक आटो एवं मोटरसाईकिल पाई गई। सम्पूर्ण घटना की जानकारी वन विभाग द्वारा कोतवाली पन्ना को दी गई। जिस पर कोतवाली पन्ना पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही शुरू करते हुए हथगोला तथा देशी बम्ब से पालतु सुअर को मारने की घटना के मामले में दो आरोपियों कल्लू पिता संजय कीर्तनया उम्र 30 साल निवासी शीतला माता मंदिर के पास कुंजवन, राम मिस्त्री पिता सुखलाल मिस्त्री उम्र 32 वर्ष निवासी शीतला माता मंदिर के पास कुंजवन तथा एक अन्य नाबालिग को पकडा गया। पुलिस द्वारा घटना में आरोपीगणों के विरूद्ध आईपीसी की धारा १८६० एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम १९०८ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किए जाने की कार्यवाही की गई है साथ ही साथ विधि विरूद्ध कार्य करने वाले नाबालिग किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्ज से एक ऑटो एमपी-३५-आर-१५१८, एक बाइक एमपी-३५-एमजी-३१८२, एक मृत मादा सुअर, सुअर मार देशी बम्ब व ०२ नग जिंदा हथ गोला बरामद किये गए हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, उपनिरीक्षक रचना पटेल, सहायक उपनिरीक्षक अशोक गौतम, कस्तूरी अहिरवार, प्रधान आरक्षक रामलखन सिंह, शोभाराम, आरक्षक रोहित बागरी, बेटा लाल पटेल, महेन्द्र सिंह चढार, अरूण प्रताप सिंह, गजेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   18 Jan 2022 11:27 AM IST