- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- उम्रदराज डॉक्टर निकला कोरोना...
उम्रदराज डॉक्टर निकला कोरोना पाँजिटिव, रोजाना देखता था कई मरीज
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । शहर में कोरोना से गुरुवार को थोड़ी राहत मिली है। जिले में 4 नए कोविड पेशेंट मिले हैं। इनमें तीन जतारा और एक मोहनगढ़ निवासी 69 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जतारा नगर के वार्ड 12 में 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इसी से लगे वार्ड 7 में 60 वर्षीय बुजुर्ग और 32 वर्षीय युवक को कोरोना निकला है। तीनों एक ही परिवार से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं मोहनगढ़ के मुख्य बाजार में 69 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुजुर्ग गांव में डॉक्टरी करता है, इसलिए संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या अधिक होने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग को बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत थी। टीकमगढ़ दिखवाने गए तो कोई आराम नहीं हुआ। तब डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मोहनगढ़ में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग झोलाछाप डॉक्टर बताया जा रहा है। प्रतिदिन करीब 50-60 मरीजों को देखता था। ऐसे में हाईरिस्क कॉन्टेक्ट में आए लोगों की संख्या अधिक होने की संभावना है।
Created On :   7 Aug 2020 3:29 PM IST