देश को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि क्षेत्र का रहेगा अहम योगदान

The agriculture sector will contribute significantly in making the country a 5 trillion dollar economy.
देश को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि क्षेत्र का रहेगा अहम योगदान
देश को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि क्षेत्र का रहेगा अहम योगदान

जनेकृविवि के 57वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में बोले केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि क्षेत्र का अहम योगदान रहेगा। इसमें प्रमुख भूमिका किसानों के अलावा कृषि से जुड़े वैज्ञानिकों, कर्मचारियों व मैदानी कार्यकर्ताओं की होगी। इसके लिए जरूरी होगा कि कृषि विश्वविद्यालय समुचित तकनीक एवं प्रचार-प्रसार माध्यमों का उपयोग करने के लिए आवश्यक तंत्र विकसित करे और किसानों को जरूरी प्रशिक्षण भी दे। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि सुधार के नये कानून बनने के बाद अब किसान बेचारा नहीं, बल्कि मार्गदर्शन करने वाला साबित होगा। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने यह बात जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के 57वें स्थापना दिवस पर ऑनलाइन आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस कृषि विवि द्वारा विकसित की गई फसलों की सैकड़ों किस्में देश के अलावा विदेशों में भी सफलतापूर्वक उगाई जा रही हैं। कार्यक्रम में मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित कुमार शर्मा एवं आभार प्रदर्शन कुलसचिव रेवासिंह सिसोदिया ने किया।
समारोह में ये हुए  सम्मानित 
 कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर.के. गुप्ता व डॉ. गोविन्द सिंह राजपूत को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड।- कृविवि ग्वालियर के कुलपति डॉ. एसके राव, डॉ. सुरेश कुमार चौधरी व डॉ. रवि दुबे को जवाहर रत्न अवार्ड।- छिन्दवाड़ा के शैलेन्द्र कौरव एवं नरसिंहपुर के राव गुलाब सिंह लोधी को कृषक फैलो सम्मान।- बैतूल की लक्ष्मी परते, बालाघाट की कौशल मरकाम व पन्ना की कोमल बाई को उत्कृष्ट आदिवासी कृषक सम्मान।
 

Created On :   2 Oct 2020 8:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story