डंक मारने लगे मच्छरों की फौज बढ़ा बीमारियों का खतरा

The army of mosquitoes that started stinging increased the risk of diseases
डंक मारने लगे मच्छरों की फौज बढ़ा बीमारियों का खतरा
पन्ना डंक मारने लगे मच्छरों की फौज बढ़ा बीमारियों का खतरा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आमतौर पर बरसात के मौसम में नागरिकों को डंक मारने वाले मच्छरों की फौज ने मार्च के माह में ही हमला कर दिया है। नगरपालिका क्षेत्र में मच्छरों के डंक से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। हालांकि अभी मच्छर जनित रोगों से पीडि़त मरीजों की संख्या कम है। लेकिन जिस तरह से मच्छर बढऩे लेगे है उससे लोग चिंतित हो रहे है। पिछले वर्ष जिस तरह से कोरोना वाइयरस लॉकडाउन के कारण ज्यादतर लोग घरों साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर जागरूक रहे जिससे मच्छरों का खतरा कम हुआ था। परंतु अब स्वच्छता को लेकर लोग फिर से लापरवाह हो रहे है जिससे हालात गंभीर होते जा रहे है। वर्ष २०२१ में पन्ना जिले में ७५ से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट मेे आये थे यदि मच्छरों के प्रकोप को यही नही रोका गया तो मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया का खतरा बढऩे की आशंका जताई जा रही है। बढ़ते खतरे के बीच नगरपालिका की फॉगिंग मशीन बंद पड़ी है यदि नियमित रूप से नगर में फॉगिंग मशीन चलाई जाये तो मच्छरों के आतंक एवं मच्छर जनित बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है। इस समय नगर पालिका घ्यान देने की जरूरत है।  
 

Created On :   23 March 2022 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story