बाइक चालक को सामने से मारी टक्कर

The bike driver was hit from the front
बाइक चालक को सामने से मारी टक्कर
पन्ना बाइक चालक को सामने से मारी टक्कर


डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीती शाम एक बाइक चालक युवक को सामने से आ रही मोटर साइकिल चालक ने तेजी के साथ टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुमार पिता रामस्वरूप शिवहरे उम्र ३० वर्ष निवासी इंद्रपुरी कालोनी पन्ना जोकि १४ मार्च की शाम ०४ बजे अस्पताल चौराहे से खनिज विभाग जा रहा था जैसे ही वह पुरानी कचहरी के पीछे बगराजन धर्मशाला मोड पर पहुंचा तो सामने की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाईकिल चालक ने तेजी के साथ टक्कर मार दी जिससे युवक सडक पर गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया युवक के पैरों मेें व अन्य जगह गंभीर चोटें आईं हैं। 

Created On :   16 March 2022 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story