बाइक ने सात वर्षीय मासूम को टक्कर मारी

The bike hit a seven-year-old innocent
बाइक ने सात वर्षीय मासूम को टक्कर मारी
 पन्ना बाइक ने सात वर्षीय मासूम को टक्कर मारी

डिजिटल डेस्क  पन्ना। नगर के रानीगंज मोहल्ला निवासी मनीष गुप्ता की ७ वर्षीय बालिका आस्था गुप्ता को अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। घटना बीती रात्रि १५ जनवरी की ०८ बजे की है। कुमारी आस्था गुप्ता बडा बाजार स्थित जैन मंदिर के पास सडक किनारे जा रही थी तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक के चालक ने टक्कर मार दी और वहां से भाग गया। बालिका सडक पर गिर गई जिसे वहां मौजूद लोगों ने उठाया तथा इसकी सूचना घरवालों को दी। जिन्होंने तत्काल पहुंचकर बच्चों को जिला चिकित्सालय ले जाकर उसे भर्ती कराया। बालिका के पैर तथा अन्य जगह चोटें आईं हैं। 

Created On :   17 Jan 2022 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story