- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हर्षोल्लास के साथ पन्ना शहर में...
हर्षोल्लास के साथ पन्ना शहर में मनाई गई भगवान महावीर की जंयती
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जैन धर्म के २४वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव आज जिले में जैन धर्मालंबियों द्वारा हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। महावीर जंयती को जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार साल पहले वैशाली के गणतंत्र राज्य क्षत्रीय कुण्डलपुर में हुआ था। ३० वर्ष की आयु में भगवान महावीर स्वामी ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव त्याग दिया और सन्यास धारण कर आत्म कल्याण के पथ पर निकल गये। पंचशील सिद्धान्त अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्र्य और बह्मचार्य का संदेश देने वाले भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर आज जिला मुख्यालय पन्ना स्थित बड़ा बाजार जैन मंदिर महावीर स्वामी की वृहद्ध पाषाण प्रतिमा का विधानपूर्वक अभिषेक पूजन करते हुये जन्म कल्याण उत्सव की क्रियायें संपन्न हुईं। धाम मोहल्ला बड़े जैन मंदिर मे भी महावीर स्वामी का अभिषेक पूजन करते हुये जन्म कल्याणक मनाया गया। कोरोना संक्रमण की वजह से दो वर्ष से जंयती का कार्यक्रम बड़े रूप में आयोजित नहीं हो सकता था। कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने जाने और लाकडाउन पूरी तरह से समाप्त हो जाने के बाद इस वर्ष भगवान महावीर स्वामी की जंयती के आयोजन को लेकर जैन समाज के श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा को लेकर बड़ा उत्साह देखने को मिला। परंपरा के अनुसार धाम मोहल्ला बड़ेे जैन मंदिर से भगवान महीवार की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। भगवान महावीर स्वामी जी की शोभा पूजना अर्चना करते हुये रथ में विराजमान कराया गया। बैण्ड-बाजे और महावीर स्वामी की जय-जयकारों के साथ शोभायात्रा जय स्तंभ चौक से अजयगढ़ चौराहा, बड़ा बाजार पहँुंची। बड़ा बाजार स्थित जैन मंदिर में श्रीजी की सवारी का अभिषेक पूजन हुआ तत्पश्चात शोभायात्रा पुन:शुरू हुई बड़े बाजार, गोविन्द जी मंदिर कटरा बाजार, कोतवाली चौराहा, गांधी चौक, कचेहरी चौराहा होते हुये बड़े जैन मंदिर पहँुचकर संपन्न हो गई।
चौक लगाकर जगह-जगह उतारी गई आरती
भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा को लेकर जैन समाज के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया समाज की बेटियां धवल वस्त्र पहनकर सिर में पगड़ी बांधे हुये महावीर स्वामी की जय-जयकार कर रही थी। समाज की महिलायें और पुरूष भक्ति भजन गाते हुये भगवान की सेवा में लीन रहे। युवाओं ने उत्साहित होकर बैण्ड-बाजों के साथ जगह-जगह नृत्य किया। शोभायात्रा के स्वागत में समाज के लोगो के द्वारा अपने घरों और प्रतिष्ठानों के सामने रंगोली सजाकर चौका लगाया और जैसे ही शोभायात्रा के साथ महावीर स्वामी जी की शोभा पहँुची श्रद्धापूर्वक श्रद्धालुओं ने परिवार के सदस्यों के साथ आरती उतार कर पूजा अर्चना की।
Created On :   15 April 2022 3:56 PM IST