प्रभारी प्राचार्य को भाजपा नेता ने की हटाए जाने की मांग

The BJP leader demanded the removal of the principal in charge
प्रभारी प्राचार्य को भाजपा नेता ने की हटाए जाने की मांग
पन्ना प्रभारी प्राचार्य को भाजपा नेता ने की हटाए जाने की मांग

डिजिटल  डेस्क, पन्ना। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुहरगांव विकासखंड गुनौर में अभी हाल ही में बनाए गए प्रभारी प्राचार्य बेटालाल प्रजापति की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामवासियों व भाजपा नेता उदय मिश्रा ने उन्हें वहां से हटाकर अन्यत्र पदस्थ किए जाने की मांग लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त व शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को एक पत्र लिखकर की है। श्री मिश्रा का कहना है कि यह इसके पूर्व भी जहां भी पदस्थ रहे हैं इनकी काफी शिकायतें होने के चलते उन्हें वहां से हटाया गया है। श्री मिश्रा ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि इनके नजदीकी रिश्तेदार जनप्रतिनिधि है इस वजह से यह उनका रौब दिखाकर विद्यालय के अंदर भय का वातावरण निर्मित किए हुए हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर किसी भी उच्च माध्यमिक शिक्षक को प्राचार्य ना बनाया जाए जिससे विद्यालय शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित ना हो। 

Created On :   6 Sept 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story