गोद लेकर आँगनबाडी केन्द्र को भेंट भाजपा नेता ने भेंट की सामग्री

The BJP leader presented the material to the Anganwadi center by adopting
गोद लेकर आँगनबाडी केन्द्र को भेंट भाजपा नेता ने भेंट की सामग्री
पन्ना गोद लेकर आँगनबाडी केन्द्र को भेंट भाजपा नेता ने भेंट की सामग्री

डिजिटल डेस्क , पन्ना। जिले में बच्चो के पोषण आहार के व्यवस्थित वितरण और कुपोषण को दूर करने के लिये आँगनबाडी केन्द्रों को एडाप्ट एन आँगनबाडी अभियान के तहत गोद लिया जा रहा है। अभियान में भगीदारी करते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पेश शर्मा द्वारा अपने निज निवास धाम मोहल्ला स्थित वार्ड क्रमांक ६ के आँगनबाडी केन्द्र क्रमांक ६ को गोद लिया गया है। श्री शर्मा द्वारा आँगनबाडी केन्द्र को गोद लेने के उपरांत आज अपनी ओर से अपने साथियों के साथ केन्द्र पहँुच कर केन्द्र के लिये फाइवर की कुर्सियाँ और बच्चों को बैठने के लिए चटाई भेंट की गई। भाजपा नेता द्वारा आँगनबाडी कार्यकर्ता अर्चना शर्मा से आँगनबाडी केन्द्र में दर्ज बच्चों के पोषण की स्थिति, टेकहोम राशन सामग्री वितरण, पोषण अहार वितरण के संबंध में बातचीत करते हुए जानकारियाँ प्राप्त की गई एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये आश्वस्त किया गया। इस दोैरान अनुदीप शर्मा, आशीष सोनी, रोहित, विजय तिवारी, लोकेश शर्मा, रंजीत शर्मा सहित केन्द्र में दर्ज बच्चें एवं आँगनबाडी सहायिका उपस्थित रही है।

Created On :   11 Feb 2022 5:58 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story