बृहस्पति कुण्ड मेुं डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव

The body of a young man drowned in Jupiters pool was found on the third day
बृहस्पति कुण्ड मेुं डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव
पन्ना बृहस्पति कुण्ड मेुं डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना के पहाड़ीखेरा के समीप स्थित बृहस्पति कुण्ड मेें १२ अगस्त की शाम को डूबकर लापता हुये युवक के शव को आज तीसरे दिन गोताखोरों की टीम द्वारा कुण्ड में खोजकर निकाल लिया गया। दोपहर जैसे ही १२ बजे शव बाहर आया तो रोते बिलखते परिजनों की शव को देखकर उम्मीदे पूरी तरह से टूट गई। मृतक युवक प्रखर साहू उर्फ यश को गोताखोरो एवं पुलिस की टीम के द्वारा सीढियों के रास्ते से ग्रामीणों की मदद से कुण्ड से लगभग ५०० मीटर ऊँचाई पर लाया गया। जहां से बरौधा की पुलिस युवक का पोस्टमार्टम करवाने के लिये सतना ले गई बताया गया कि बृहस्पति कुण्ड जहां पर युवक डूबा था उससे करीब ३०-४० फिट दूरी पर पानी के अंदर २० फिट नीचे पेड़ की जड़ो में मृतक का शव फंस गया था। जिसे आज दोपहर १२ बजे विकास पाण्डेय के नेतृत्व में सतना से आई गोताखोरो की टीम द्वारा निकाला गया। इस दौरान बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह के साथ थाने का पुलिस बल मौजूद था अवगत है कि बांदा जिले के तिन्दवारी के भागवती नगर निवासी मृतक प्रखर साहू उम्र २० वर्ष अपने ०५ साथियों के साथ बृहस्पति कुण्ड धूमने आया था और वह कुण्ड के नीचे अपने साथियों के साथ पहँुच गया जहां कुण्ड के पानी में वह नहाने के दौरान बहाव के साथ डूब गया था पिछले तीन दिनों से गोताखोरों की टीम की  खोजबीन में लगी हुई थी और आज टीम को सफलता मिली। मृतक युवक का पोस्टमार्टम उपरांत शव को सतना में परिजनों को सौपे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है बताया गया है कि शव काफी गल चुका था।

Created On :   15 Aug 2022 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story