बिलाड़ नदी में बहे युवक का दो दिन बाद मिला शव

The body of a young man found in the Bilad river was found after two days
बिलाड़ नदी में बहे युवक का दो दिन बाद मिला शव
पन्ना बिलाड़ नदी में बहे युवक का दो दिन बाद मिला शव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ तहसील अंतर्गत धरमपुर थाना क्षेत्र स्थित परिनियापुरवा ग्राम निवासी ३५ वर्षीय युवक मंगल लोध दो दिन पूर्व २१ फरवरी को गांव के स्टाफ डेम से गांव वापिस लौटते समय बिलाड़ नदी में बह गया था। जिसकी जानकारी युवक की पत्नी श्रीमती आरती लोध द्वारा धरमपुर थाने में दी गई। घटनाा की सूचना थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना सहित  वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पानी में बहकर लापता हुये युवक की तलाशी के लिये सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहंँुची तथा थाना प्रभारी सुधीर बेगी का सहयोग प्राप्त करते हुये लापता की तलाशी के लिये गोताखोरों के द्वारा आपरेशन चला गया। दो दिन की कठिन मेहनत के बाद लापता हुये मंगल लोध के शव को नदी की गहराई में ढूढने में सफलता प्राप्त हुई। शव को एसडीआरफ की टीम द्वारा बाहर निकाले जाने के बाद पुलिस को सौपे जाने की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने उपरांत परिजनों को सौपे जाने की कार्यवाही की गई। नदी में डूबकर लापता हुये युवक के सर्चिग आपरेशन में थाना प्रभरी सुधीर बेगी सहित एसडीआरफ टीम के सत्यपाल सिंह, सैनिक कुलदीप, प्रेमलाल, पंचम सिंह, निरपत अखंड, सुरेन्द्र, पुष्पेन्द्र, रमेश, आरक्षक अनिल पटेल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 


 

Created On :   24 Aug 2022 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story