उज्जैन का रहने वाले युवक का कुरई में मिला था शव

The body of a youth living in Ujjain was found in Kurai
उज्जैन का रहने वाले युवक का कुरई में मिला था शव
लाश की शिनाख्त उज्जैन का रहने वाले युवक का कुरई में मिला था शव

डिजिटल डेस्क, सिवनी। कुरई के पिपरिया गांव के पास मिली अज्ञात युवक की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है। युवक उज्जैन का रहने वाला। इतना ही उस पर चोरी का मामला दर्ज था। यह खुलासा नेशनल ऑटोमैटिक फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम(नेफिस) लैब में लाश के लिए गए फिंगरप्रिंट से हुआ है। अभी तक पुलिस इधर उधर जानकारी जुटा रही थी लेकिन जैसे ही लाश की शिनाख्त हुई तो वह भी हैरान रह गई। ज्ञात हो कि 24 अप्रैल को कुरई के पिपरिया गांव के पास नेशनल हाइवे से 100 मीटर दूर पर एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर लाश को दफना दिया था। जानकारी के अनुसार फिंगरप्रिंट की टीम की प्रभारी एसआई रितु उईके ने मृतक के दोनों हाथों के फिंगरप्रिंट लिए।

पुलिस की लैब में जब एनालिसिस हुई तो मृतक ही पहचान उज्जैन जिले के लसुल्डिया अमरा निवासी ईश्वर सिंह पिता करण सिंह सोलंकी के रूप में हुई। जांच हुई तो पता लगा कि ईश्वर के खिलाफ उज्जैन जिले के मैकडौन थाने में 16 दिसंबर 2017 को धारा 457,380 का मामला दर्ज है। जब उसके परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्हें सिवनी बुलाया गया। शमशान में जमीन खोदकर लाश निकलवाई गई जहां परिजनों ने उसकी पहचान की। परिजनों ने बताया कि ईश्वर 22 अप्रैल से लापता था। पुलिस का कहना है कि मृतक के सिर में चोट के निशान हैं। उसकी हत्या कहीं और की गई थी और लाश कहीं ओर फेंक दी गई।

 

Created On :   29 April 2022 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story