- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिमरी कला के पास नदी में तैरता मेला...
सिमरी कला के पास नदी में तैरता मेला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली हरदुआ चौकी के ग्राम सिमरी कला के पास आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के कुछ लोगों द्वारा नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता देखा और यह खबर पूरे ग्राम एवं क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जानकारी हरदुआ चौकी पुलिस को लगी तो आनन-फानन में हरदुआ चौकी पुलिसकर्मी मौका स्थल पर पहँुचे। जहां पुलिस द्वारा लोगों की मदद से नदी में तैर रहे शव को पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक व्यक्ति कौन है और कहां का रहने वाला है। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि मौके पर पहँुचे एसआई हरिराम उपाध्याय, आरक्षक राकेश द्वारा मौका स्थल का बारीकी से मुआयना कर जांच कार्यवाही की जा रही हेै। मृतक की पहचान के लिये जानकारी जुटाई जा रही है।
Created On :   11 March 2022 1:51 PM IST