बैंक के अंदर फंदे पर लटकता मिला  सहायक प्रबंधक का शव - मिला सुसाइड नोट 

The body of the assistant manager found hanging on the noose inside the bank - a suicide note
 बैंक के अंदर फंदे पर लटकता मिला  सहायक प्रबंधक का शव - मिला सुसाइड नोट 
 बैंक के अंदर फंदे पर लटकता मिला  सहायक प्रबंधक का शव - मिला सुसाइड नोट 

डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा थाना अंतर्गत झुकेही में सहायक प्रबंधक की लाश बैंक के अंदर फंदे पर लटकती मिलने से सनसनी फैल गई, इस घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि अशोक झारिया पुत्र महावीर झारिया 48 वर्र्ष निवासी सतारा जिला सिवनी यहां पर इंडियन बैंक की झुकेही ब्रांच में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वह परिवार के साथ झुकेही कस्बे में ही रहते थे। बुधवार सुबह तकरीबन 10 बजे जब सफाई कर्मी बैंक पहुंचा तो  शटर गिरा हुआ था,लिहाजा उसने शटर उठाकर तो अंदर का दरवाजा खुला था।  मगर जैसे ही गेट से अंदर पहुंचा तो सहायक प्रबंधक कैश काउंटर के पास लगे पंखे पर फंदे से लटक  रहे थे। यह देखकर सफाई कर्मी उलटे पाव बाहर आया और मैनेजर राजीव मालवीय को सूचित किया,जिन्होंने पुलिस को खबर देकर बुला लिया। मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक ने बैंक कर्मियों की मौजूदगी में लाश को फंदे से उतरवाया और अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के कपड़ों और सामान की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में फिलहाल पत्नी और परिवार जनों के बयान भी नहीं हो पाए हैं।
 

Created On :   27 Aug 2020 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story