नहर में पैर फिसलने से गिरी बालिका का शव 4 दिन बाद मिला

The body of the girl who fell due to slipping in the canal was found after 4 days
नहर में पैर फिसलने से गिरी बालिका का शव 4 दिन बाद मिला
एसडीआरएफ ने चलाया सर्च आपरेशन नहर में पैर फिसलने से गिरी बालिका का शव 4 दिन बाद मिला

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। 5 दिन पहले नहर में गिरी बालिका का शव सर्च आपरेशन के बाद हाथ लगा। बता दें कि आमगांव तहसील के गोरठागांव निवासी दिनेश पाथोड़े की 11 वर्षीय बेटी चांदनी पाथोड़े 15 अक्टूबर को पुजारीटोला सिंचाई प्रकल्प के नहर में पैर फिसलने से गिर गई थी। 

घटना के बाद से लगातार खोज व बचाव दल की ओर से नहर में उसकी खोजबीन की जा रही थी। तीन दिन बाद भी लापता चांदनी का कोई पता न चलने पर ग्रामवासियों में रोष बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद घटनाक्रम पर लगातार नजर रख रही जिलाधिकारी ने राज्य आपदा प्रबंधन(एसडीआरएफ)दल को बुलाने की अनुमति दी। आखिरकार  घटना के चाैथे दिन एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए  भूमिगत नहर(सायफन) में फंसे चांदनी के शव को बाहर निकाला । 

चार दिनों तक चले इस सर्च ऑपरेशन में आमगांव के तहसीलदार दयाराम भोयर, सहायक पुलिस निरीक्षक विलास नाड़े, खोज एवं बचाव दल के सदस्य नरेश उके, राजकुमार खोटेले, राजकुमार बोपचे, जसवंत रहांगडाले, रवि भांडारकर, संदीप कराड़े, दिनू दीप, राज अंबादे, सुरेश पटले, मंगेश डोये, इंद्रकुमार बिसेन, चुन्नीलाल मुटकुरे, जबराम चिखलोंडे, गिरधारी पतेह, चिंतामन गिरहेपुंजे आदि ने सहयोग किया।

 

Created On :   20 Oct 2021 7:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story