- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- झाडिय़ों में मिला था महिला का शव -...
झाडिय़ों में मिला था महिला का शव - आरोपियों के काफी नजदीक पहुंची पुलिस
मर्डर मिस्ट्री : पापा ने मारा मम्मा को - झाडिय़ों में मिला मंदिर में सो रहे मासूम की मां का शव
डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा थाना अंतर्गत एनएच-30 पर स्थित सिंहवाहिनी मंदिर में पुलिस को लावारिश हालत में सो रहे 3 साल के एक मासूम के मिलने , महज 200 मीटर के फासले पर झाडिय़ों में एक विवाहिता युवती का शव मिलने और घटना स्थल से ही 500 मीटर की दूरी पर रांग साइड मिली एक रहस्यमयी क्षतिग्रस्त बोलेरो नंबर एमपी 21 सीए 3195 के बीच की कडिय़ां जोड़ते हुए अमदरा पुलिस कातिल की तलाश में फिलहाल कटनी जिले के रीठी तक पहुंच गई है। इससे पहले मंदिर मेंिि मला मासूम पुलिस को सिर्फ इतना ही बता पाया कि युवती उसकी मम्मा है और पापा ने उसे मारा है। घटना की खबर पर मौके पर पहुंचीं मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी और टीआई हरीश दुबे ने पड़ताल शुरु कर दी है। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अमदरा के सरकारी अस्पताल की मरचुरी में रखा गया है।
संदिग्ध क्यों है बोलेरो
फिलहाल हत्या का सुराग नहीं है। क्षतिग्रस्त बोलेरो में बच्चे के जूते, महिला की टूटी चप्पलें और चूड़ी के टुकड़े भी मिले हैं। पुलिस को रहस्यमयी बोलेरो रांग साइड मिली है। इस गाड़ी के खेरवा सानी टोल प्लाजा से गुजरने के सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले हैं। पुलिस का मानना है कि प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों की नजर से बचने के लिए संभवत: नहर का शार्टकट रास्ता अपनाया गया। पुलिस का अनुमान है कि महिला का शव इसी बोलेरो से लाया गया। शव को झाडिय़ों में फेंकने के बाद बोलेरो कटनी से मैहर की ओर जा रही कार नंबर एमपी 19 सीए 4231 से भिड़ गई। हादसे की शिकार यह कार मैहर निवासी अशोक गुप्ता के नाम पर है। ग्रामीणों के हवाले से पुलिस ने बताया कि हादसा संभवत: 5 जुलाई की रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच हुआ। हादसे के वक्त बोलेरो में 4 लोग सवार थे जो गाड़ी छोड़कर भाग गए।
ऐसी जुड़ी पहली कड़ी : रीठी भेजी गई पुलिस पार्टी
पुलिस ने बताया कि पहेली बनी बोलेरो नंबर एमपी 21 सीए 3195 कटनी जिले के रीठी निवासी राकेश ताम्रकार निवासी वार्ड नंबर 14 के नाम पर दर्ज है। गाड़ी मालिक राकेश ताम्रकार ने पुलिस को बताया कि रीठी निवासी अखिलेश यादव उनकी बोलेरो गाड़ी को जरुरी काम का हवाला देकर ले गया था। पुलिस ने जब अखिलेश यादव के मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल स्विच आफ मिला। जब अखिलेश के भाई से पूछताछ की गई तो उसने मंदिर में मिले बच्चे और युवती के शव को पहचानने से इंकार कर दिया। जबकि बोलेरो में बच्चे के जूते , महिला की टूटी चप्पलें और चूड़ी के टुकड़े भी मिले हैं। पड़ताल में यह गाड़ी पुलिस को खेरवसानी टोल प्लाजा में आती नहीं दिखी। संभवत: नहर या फिर किसी अन्य रास्ते से आए। टोल प्लाजा बचाया गया। मासूम सुरक्षित है। शव में भी चोट के निशान नहीं हैं। माना जा रहा है कि युवती की हत्या संभवत: गला घोंटकर की गई।
Created On :   7 July 2021 2:45 PM IST