- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शव की हुई पहचान, हत्या के एंगल से...
शव की हुई पहचान, हत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क लांजी/बालाघाट। तीन दिन पहले लांजी के ग्राम दुलापुर स्थित खेत में मिले शव की शिनाख्त हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, उक्त शव ग्राम बिनोरा निवासी सतीश शेंडे उम्र-45-50 वर्ष का था। शव की पहचान मृतक की बहन बिनोरा निवासी कचरा बाई और उसके जीजा तिलक चंद खोब्रागडे ने की है। हालांकि, इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिससे मृतक की हत्या करने का शक गहराता जा रहा है। मृतक की बहन व जीजा के अनुसार, मृतक सतीश की चार पत्नियां जिसमें किरण, तारा, उर्मिला और झूना बाई थीं और सभी से वह अलग बिनोरा में अकेला रहता था, लेकिन पुलिस के अनुसार, मृतक की तीन पत्नियां थीं, जिसमें पहली दो पत्नियों से उसका तलाक हो चुका था, जबकि तीसरी पत्नी की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा मृतक आरटीआई एक्टिविस्ट था। एसडीओपी लांजी दुर्गेश आर्माे के मुताबिक, मृतक के शव पर कई जगह गहरी चोट के निशान मिले थे। चूंकि, वह आरटीआई एक्टिविस्ट था इसलिए संभव है कि उसकी किसी ने दुश्मनी के चलते हत्या की होगी। इसके अलावा शव खेत में नग्न अवस्था में मिला था और मौके पर शराब की बोतल व डिस्पोजल भी बरामद हुआ था, इसलिए ये आशंका गहरी होती जा रही है कि उसकी अवैध संबंधों के चलते भी हत्या की गई हो। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस इस मामले में हत्या के एंगल से जांच कर रही है।
लॉकेट, चाबी के गुच्छे से हुई पहचान
मृतक की बहन कचरा बाई ने बताया कि ने सतीश अक्सर दो-तीन दिनों के लिये अपने काम के सिलसिले में कहीं चले जाता था। वह 4 दिसंबर को निकला था, लेकिन दो दिन वापस नहीं आया। ग्रामीणों ने सलाह दी कि एक दिन और तलाश करने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। अगले दिन जब हम रिपोर्ट कराने जा रहे थे तभी हमें दुलापुर में शव मिलने की खबर लगी। लांजी थाने में शव से मिली सामग्रियां दिखाई गईं, जिसमें लॉकेट, चाबी के गुच्छे और कपड़ों से सतीश की पहचान हुई।
शरीर पर मिले थे गहरे निशान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शव में चोटों के निशान मिले थे। सिर के पीछे गले में धारदार हथियार से वार भी थे, जिससे गले की हड्डी टूटने से सतीश की मौत होना बताया जा रहा है। सतीश का शव दुलापुर में खेत में मिला था। उसके के कपड़ों में घसीटने के निशान भी बने हुए हैं।
इनका कहना है
पुलिस हत्या की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। सबूतों को इकठ्ठा कर जल्द ही लांजी पुलिस उक्त हत्याकांड का खुलासा करेगी। मृतक के मोबाइल के कॉल रिकॉर्डिंग की डिटेल मांगी गई है।
दुर्गेश आर्माे, एसडीओपी, लांजी
Created On :   10 Dec 2021 6:37 PM IST