बुलेरो पिकअप वाहन से जा रही थी बिकने , चालक वाहन छोड़कर भागा , पुलिस कर रही तलाश

पुलिस ने पकड़ी साढ़े 12 लाख रू. की अवैध शराब बुलेरो पिकअप वाहन से जा रही थी बिकने , चालक वाहन छोड़कर भागा , पुलिस कर रही तलाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां साढ़े 12 लाख रू. की अवैध शराब पकडऩे सफलता हासिल की है , हाँलाकि आरोपी वाहन चालक पुलिस की घेराबंदी तोड़कर भागने में सफल हो गया । इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी है कि सुबह लगभग 9-30 बजे क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि  कुण्डम की ओर से बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 1467 मे अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब लायी जा रही है। पुलिस ने अमझर घाटी में भवानी क्रेशर के पास दबिश देते हुये घेराबंदी कर कुण्डम की ओर से आ रही  बुलेरो पिकअप को रोका । पिकअप वाहन रोकते ही बुलेरो का चालक बुलेरो की चाबी लेकर जंगल की ओर भागने लगा जिसका पीछा किया जो जंगल मे भागने मे सफल हो गया। बुलेरो वाहन के अंदर अग्रेजी गोवा एवं बाम्बे स्पेशल शराब की पेटिया लोड थी, बुलेरो वाहन को टेाचन कर खमरिया थाने लाया गया । चैक करने पर बुलेरो के अंदर गोवा अंग्रेजी शराब की 31 पेटी एवं बाम्बे अग्रेजी शराब की 146 होना पायी गयी कुल 177 पेटियो में 180 एमएल के 50-50 पाव भरे हुए  है। बुलेरो वाहन में अवैध रूप से लोड 177 पेटी अग्रेजी शराब कीमती 12 लाख 40 हजार रूपये की मय बुलेरो वाहन के जप्त करते हुये आरोपी चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। वाहन चालक के पकडे जाने पर ज्ञात हो सकेगा कि उक्त शराब कहॉ से और किसके कहने पर ला रहा था तथा कहॉ ले जा रहा था।
 

Created On :   26 Aug 2021 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story