- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुयें में गिरा बैल सुरक्षित निकाला...
कुयें में गिरा बैल सुरक्षित निकाला गया
By - Bhaskar Hindi |18 April 2022 10:53 AM IST
पन्ना कुयें में गिरा बैल सुरक्षित निकाला गया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के रानीगंज मोहल्ला गुरूद्वारा के पास स्थित कुयें में एक बैल अचानक गिर गया। जिसकी सूचना डायल १०० को दी गई। जैसे ही शाम ०५:१५ बजे के करीब जानकारी प्राप्त हुई दस मिनट के अंदर डायल १०० के पायलट नईम, प्रधान आरक्षक राजेश मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से बैल को कुयें से बाहर निकाला गया। जैसे ही बैल अचानक कुयें में गिरा वहां पर काफी संख्या में लोगों का हुजूम लग गया। मोहल्ले के युवकों ने डायल १०० स्टाफ को पूरा सहयोग करते हुए बैल को बाहर निकालने में काफी मदद की।
Created On :   18 April 2022 4:21 PM IST
Tags
Next Story