पिस्टल की नुमाइश करते समय चली गोली युवक के पेट में घुसी

The bullet entered the young mans abdomen while representing the pistol
पिस्टल की नुमाइश करते समय चली गोली युवक के पेट में घुसी
पिस्टल की नुमाइश करते समय चली गोली युवक के पेट में घुसी

तिलहरी स्थित आनंद ढाबा की घटना, गोली चलाने वाला व ढाबा संचालक सहित 3 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान रात साढ़े 11 बजे  तिलहरी स्थित आनंद ढाबा खुला था और भीड़ को खाना परोसा जा रहा था। उसी दौरान अचानक पिस्टल से गोली चलने की आवाज से ढाबा में भगदड़ मच गयी। वहीं पिस्टल से निकली गोली वहाँ खाना खा रहे सुनील पटैल नामक युवक के पेट में घुस गयी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सुनील को उसके साथी पहले विक्टोरिया लेकर आये फिर उसे मेडिकल रेफर किया गया। उधर इस घटना की  जानकारी लगने पर पुलिस ने जाँच करते हुए कुछ ही घंटों में गोली चलाने वाले के अलावा ढाबा संचालक व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में टीआई सुशील चौहान ने बताया कि 15 अगस्त की रात साढ़े 11 बजे के करीब तिलहरी स्थित आनंद ढाबा में गोली चलने की सूचना पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि ढाबा में खाना खा रहे सुनील पटैल पिता रमेश पटैल उम्र 32 वर्ष के पेट में गोली लगी है, उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है। घटना की जाँच में पता चला कि सुनील पटैल अपने साथी धीरज पटैल निवासी बलवारा, शैंकी मिश्रा निवासी सिविल लाइन, संजू शिवहरे कटियाघाट के साथ ढाबे के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे, वहीं संजू उर्फ संजय पटैल अपने साथियों के साथ ढाबे के अंदर बैठकर खाना खा रहे थे।  इसी दौरान शैंकी ने सुनील पटैल को कार में रखने के लिए पिस्टल दी। सुनील के पास पिस्टल देखकर संजू उर्फ संजय पटैल निवासी तिलहरी ने बुलाया और ढाबे के पीछे वाले कमरे में गये थे। वहाँ पर संजू पिस्टल को देख रहा था तभी ट्रिगर दब गया और गोली चली जो कि सुनील के पेट में लगी थी। जाँच उपरांत पुलिस ने लॉकडाउन में ढाबा खोलकर खाना खिलाने के आरोप में ढाबा संचालक आनंद पटैल संजू पटैल, ढाबा कर्मी सुरेश दास, रामकिशोर चक्रवर्ती, धीरज पटैल व संजू शिवहरे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की  धारा 308, 188, 269, 170 एवं आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। 
6 घंटे में पकड़े गये आरोपी  
गोली चालन की घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी और 6 घंटे के अंदर आरोपियों की धरपकड़ की गयी। चौकी प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि इस मामले में गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी संजू उर्फ संजय पटैल, ढाबा मालिक आनंद पटैल एवं ढाबा कर्मी रामकिशोर चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य आरोपियों शैंकी मिश्रा, सुरेश दास, धीरज पटैल व संजू शिवहरे की तलाश की जा रही है। 
 

Created On :   17 Aug 2020 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story