- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दबंगों ने युवती की आंखों में डाला...
दबंगों ने युवती की आंखों में डाला एसिड , जिला अस्पताल रेफर
डिजिटल डेस्क पन्ना । पन्ना जिले के पवई तहसील अंतर्गत आने वाली कृष्णगढ़ के पास बहरो ग्राम में बीती शाम गांव के कुछ दबंगों ने एक 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर उसे जंगल ले जाकर उसके साथ मारपीट कर उसकी आंखों मेें एसिड डाले जाने की घटना सामने आई है । इस संबंध में बताया गया है कि गांव के ही कुछ दबंग पीडि़त युवती और उसके भाई को घर से पकड़ कर जंगल ले गए थे । पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सुनवारी ग्राम पंचायत के बराहो ग्राम में अपनी दादी एवं बुआ के साथ रह रही एक गरीब पिछड़े परिवार की 21 वर्षीय युवती को उसके छोटे भाई के साथ घर से अगवा करने व उनके साथ नर्सरी में ले जाकर डंडो से मारपीट करने एवं युवती की दोनो आंखो में एसिड डालक र जानलेवा हमला किये जाने की खौफनाक घटना सामनें आई है। घटित हुये घटनाक्रम के बाद युवती को पहले पवई और बाद में पन्ना जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है जबकि युवती के जिस भाई को बदमाश अगवा करके ले गये थे उसकी आंखों में भी उनके द्वारा एसिड डालने का प्रयास किया जा रहा था किं तु उसी दौरान वह उनके चंगुल से भाग खड़ा हुआ जिसका घटना वारदात के दूसरे दिन भी कोई पता नही चला है। पन्ना जिले में पहली बार किसी युवती को अगवा कर उसके साथ मारपीट करते हुये एसिड से उसकी आंखे फोडऩे की कोशिश करने का यह पहला मामला है। पवई थाने में घटित हुई इस घटना की जानकारी सामनें आने के बाद जिले के कलेक्टर संजय मिश्रा सहित पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के साथ जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे और पीडि़ता से मुलाकात करते हुये उसे 10 हजार रूपये की नगद सहायता राशि दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के आरोपियों को शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार करते हुये कठोर कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है।
इस तरह से दबंगो ने की वारदात
एसिड अटैक का शिकार हुई जिला चिकित्सालय में भर्ती 21 वर्षीय युवती गुडिय़ा ढीमर पुत्री फुन्दर ढीमर ने बताया कि 4 माह पूर्व गांव से आरोपीगणों के परिवार की एक लड़की लापता हो गई थी। जिसके बाद आरोपीगण उसे तथा उसके परिवार के लोगो को लगातार यह संदेह जताते हुये कि उनकी जो लड़की लापता हुई है उसकी जानकारी पीडि़त को है लगातार परेशान और प्रताडि़त कर रहे थे। गांव स्थित घर में वह अपनी बूढ़ी दादी और बुआ के साथ रह रही थी। हम लोगो का कोई सहारा नही होने की वजह से आरोपीगणों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। दिल्ली में उसका छोटा भाई कपिल मजदूरी करता था वहां जाकर आरोपीगण सुम्मेर राजा निवासी बराहो तथा गोल्डी राजा 10 दिन पूर्व जबरन ले आये थे। मंगलवार दिनांक 21 सिंतबर को सुम्मेर राजा के परिवार का राघवेन्द्र राजा उसके घर पहुंचा और इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट की गई। बाद में सुबह करीब 8 बजे के बाद सुम्मेर राजा तथा उसका रिश्तेदार गोल्डी राजा निवासी डहर्रा मोटरसाइकिल से आये और अभद्रता तथा धमकी दी गई तथा पूछतांछ करनी है यह बोलते हुये जबरजस्ती मोटरसाइकिल में उसे तथा उसके भाई को उठाकर नर्सरी तक ले गये जहां पर उसके भाई से अपने परिवार की लापता लड़की के बारे में जानकारी देने नहीं तो जान से मारने की बात कहते हुये लाठी से उसके तथा भाई के साथ मारपीट की गई। इसके बाद उसे पकड़कर जमीन में लिटाकर उसकी आंखो को फोडऩे के लिये ऐसिड का घोल डाला गया, जिससे उसकी दोनो आंखे झुलस गई है। इसके बाद उसके भाई कपिल के साथ भी पूछतांछ को लेकर एसिड डालने की कोशिश की गई परंतु उसी दौरान उसका भाई कपिल वहां से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद करीब 1 बजे गोल्डी राजा उसे घायल अवस्था में मोटरसाइकिल से लेकर जाकर उसके घर छोड़ गया।
100 डायल से घटना की पुलिस को दी गई जानकारी
पीडि़त युवती के साथ जिला अस्पताल में मौजूद उसकी बेबा बुआ सुमंत्री बाई ने बताया कि आरोपीगण काफी दबंग है और लगातार धमकी दे रहे थे। मंगलवार 21 सिंतबर को जब आरोपीगण उसकी भतीजी तथा भतीजे को उठाकर ले गये उस समय वह तथा उसकी मां भी मौजूद थी, हमनें विरोध किया परंतु वे लगातार धमकी देते रहे। गोल्डी राजा 1 बजे के बाद जब घायल अवस्था में भतीजी गुडिया को छोड़कर वहां से चला गया जो की काफी डरी हुई थी एवं उसकी आंखो में एसिड डाले जाने से काली होने के साथ ही जल रही थी। इसके बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी 100 डायल को दी गई। दोपहर बाद सूचना पर 100 डायल पुलिस पहुंची और उसके द्वारा पीडि़ता को पवई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से मंगलवार की रात्रि में डाक्टरों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया था।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के 2 दिन पूर्व आई घटना से प्रशासन एवं पुलिस की बढ़ी चिंताएै जब 2 दिन बाद दिनांक 24 सिंतबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पन्ना में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रशासन एवं पुलिस मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों में लगा हुआ है उसी वक्त सामनें आई इस घटना ने प्रशासन एवं पुलिस की चिंताएं बढ़ा दी है। घटना सामनें आने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस सहित सामाजिक संगठनों द्वारा घटित घटना की निंदा करते हुये कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये है और घटित घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है।
इनका कहना है -
पीडि़ता के साथ जिस तरह की घटना सामनें आई है उसे पूरी गंभीरता के साथ लिया गया है। आरोपियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जारी कर दिये गये है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही रासुका जैसी कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी। घायल युवती के उपचार को लेकर सभी तरह के प्रबंध किये जा रहे है। सिविल सर्जन को इस संंबंध में निर्देश दे दिये गये है।
संजय कुमार मिश्रा कलेक्टर पन्ना।
युवती की आंखो में कोई जहरीला पदार्थ डाला गया है। घायल युवती की आंखे सुरक्षित है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीम बनाकर निर्देश दिये गये है जल्द से जल्द प्रकरण के आरोपी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।
धर्मराज मीना पुलिस अधीक्षक पन्ना
Created On :   22 Sept 2021 2:12 PM IST