चल रहा था ब्राण्डेड कम्पनी के नाम पर नकली स्पेयर पार्ट व आँयल का कारोबार 

पुलिस की रेड , 15 लाख रूपये का माल जब्त चल रहा था ब्राण्डेड कम्पनी के नाम पर नकली स्पेयर पार्ट व आँयल का कारोबार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां सगडा़ क्रेशर बस्ती, शास्त्री नगर एवं कूडऩ स्थित तीन गोदामों पर छापा मारकर 15 लाख रूपये का नकली स्पेयर पाट्र्स व आँयल जब्त किया है । यहां पिछले काफी दिनों से ब्राण्डेड कम्पनी के नाम पर नकली स्पेयर पाट्र्स व आँयल बनाने का कारोबार चल रहा था । इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को देर रात मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर सगडा़ क्रेशर बस्ती, शास्त्री नगर एवं कूडऩ स्थित तीन गोदामों से 15 लाख रुपए कीमती 20 ड्रमों में भरा हुआ 4 हजार लीटर आईल, लोकल स्पेयर पार्ट, आईल की पैकिंग हेतु बकेट, डिब्बे, रैपर,होलोग्राम आदि जब्त कर धोकाधडी़ करने वाले गोदाम संचालत सहित 3 लोगों को गिरफ़तार किया गया । पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार सगडा़ क्रेशर बस्ती पंजाब नेशनल बैंक के पास रहने वाला दीपक नैयर का वेद आटो के नाम से गोदाम है जहाँ दीपक नैयर ब्राण्डेड कम्पनी के नाम से नकली स्पेयर पार्ट तथा नकली इंजन आयल अवैध रूप से भण्डारण कर बाजार में बेच कर लोगों से धोकाधड़ी कर रहा था । प्रारम्भिक पूछताछ पर दीपक नैयर ने बताया कि थाना भेड़ाघाट अंतर्गत ग्राम कूडऩ में किराये का मकान लेकर वह आईल की पैकिंग हेतु बकेट, डिब्बे, रैपर, स्टीकर आदि रखता था व नकली माल निर्मित करता था ।  ब्रान्डेड कम्पनियो के आईल के डिब्बे जबलपुर के अलावा डिन्डोरी, नरसिंहपुर, छिन्दवाडा, तथा महाराष्ट्र में सप्लाई करना बताया है । गोदाम मालिक दीपक नैयर तथा डिम्पल उफऱ् दीपक चौधरी एवं सोनू चौधरी पर धोकाधड़ी करना पाये जाने से तीनों के विरुद्ध थाना तिलवारा में धारा 285,420,468,471,120 बी भादवी एवं धारा 3,7 ई सी एक्ट तथा 103,104 ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । 

Created On :   26 Oct 2021 11:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story