हाईवे पर कार ने मचाया कोहराम -एक आरक्षक घायल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईवे पर कार ने मचाया कोहराम -एक आरक्षक घायल

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में बीती रात कटंगी बाइपास हाईवे पर बेलगाम भागती कार के चालक ने कोहराम मचा दिया। कार हाईवे से माढ़ोताल की ओर आ रही कार चौराहे पर बहकी और वहाँ चैकिंग के लिए लगाए गए स्टापर से टकराते हुए सामने खड़े एक ट्रक में सामने से जाकर घुस गयी। इस दौरान वहाँ मौजूद एक आरक्षक घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने चालक को हिरासत में लेकर कार जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। 
सूत्रों के अनुसार त्रिमूर्ति नगर निवासी मुकुंद खेडकर उम्र 52 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शासकीय पालिटेक्निक कालेज में प्यून के पद पर कार्यरत है, उसकी ड्यूटी कोरोना संक्रमण के चलते विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में कटंगी बाईपास पर लगी है। बीती रात वह पुलिस स्टाफ व अन्य स्टाफ के साथ ड्यूटी पर तैनात था। उसी दौरान हाईवे की ओर से आल्टो कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 0465 का चालक तेजी से कार चलाते हुए माढ़ोताल की ओर जाने के िलए मुड़ा और लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए स्टापर में टक्कर मारी, जिससे समीप ही खड़ा आरक्षक विवेक मालवीय घायल हो गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के सामने वाले हिस्से में जा घुसी। हादसे में घायल आरक्षक विवेक के हाथ व पैर में गंभीर चोट आने पर उसे तत्काल इलाज के लिए रवाना किया गया। हादसे के बाद हिरासत में लिए गए चालक ने अपना नाम नरेश बधवानी उम्र 37 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी नरसिंहपुर का रहने वाला बताया। पुलिस ने उसके हिरासत में लेकर कार जब्त कर धारा 279, 337 व 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
इनका कहना है
कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कटंगी बाईपास के पास चैकिंग पाइंट पर तैनात आरक्षक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद चालक को हिरासत में लेकर कार जब्त की गयी है। 
अनिल गुप्ता, टीआई 

Created On :   17 April 2020 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story