मुख्यमंत्री 03 जून को "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान अंतर्गत वालेंटियर्स से करेंगे चर्चा!

The Chief Minister will discuss with the volunteers on June 03 under the I Corona Volunteer campaign!
मुख्यमंत्री 03 जून को "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान अंतर्गत वालेंटियर्स से करेंगे चर्चा!
मुख्यमंत्री 03 जून को "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान अंतर्गत वालेंटियर्स से करेंगे चर्चा!

डिजिटल डेस्क | अशोकनगर कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य् से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 04 अप्रैल 2021 को प्रदेश में ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर‘‘ अभियान प्रारंभ किया गया। म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जिले के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। आज दिनांक तक "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान में सहयोग हेतु अब तक 119940 से अधिक लोगों द्वारा निर्धारित 5 श्रेणियों की 15 उपश्रेणियों में पंजीयन कराया जा चुका है। जिसमें से 61210 वालेंटियर सक्रिय रूप से पूर्णत: नि:शुल्क सामाजिक सेवा एवं जन-जागरूकता का कार्य कर रहे हैं।

दिनांक 03 जून 2021, गुरुवार को दोपहर 03:00 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा में वालेंटियर द्वारा किये जा रहे कार्य एवं अनुभव साझा करेंगे। साथ ही कोरोना नियंत्रण में समाज का योगदान तथा भविष्य की रणनीति के संबंध में कोरोना वालेंटियर्स तथा म.प्र. जन अभियान परिषद को संबोधित करेंगे। भविष्य में प्रदेश सुरक्षित रहे इस हेतु मुख्यमंत्री की मंशा है कि वालेंटियर अब सभी लोगों को वैक्सी्नेशन कराने हेतु प्रेरित करें, किल कोरोना अभियान के तहत शहर/ग्राम का सर्वे करें तथा अनलॉक की प्रक्रिया में समाज को अनुशासन बनाए रखें इस हेतु जन-जागरूकता का कार्य भी करें ताकि पुन: कोरोना संक्रमण प्रदेश में न फैले।

Created On :   3 Jun 2021 7:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story